T20 World Cup 2022: बारिश ने धोया NZ vs AFG मैच, ग्रुप ऑफ डेथ में फंसी टीमें

0
1640
T20 World Cup 2022 Latest Update Rain washed out NZ vs AFG match, teams stuck in Group of Death
Advertisement

मेलबर्न। T20 World Cup 2022 में बुधवार को मेलबर्न में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। मेलबर्न में भारी बारिश के कारण इस मैच का टॉस भी नहीं किया जा सका। मैच रद्द होने के कारण अब आईसीसी के नियमानुसार दोनों टीमों को एक-एक बांट दिया गया है। मेलबर्न में आज का यह दूसरा मैच था। इससे पहले इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच में खेला गया मैच भी भारी बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था और डकवर्थ लूईस नियम के तहत आयरलैंड को 5 रन से जीत मिली थी।

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान T20 World Cup 2022 से पहले महज एक बार आमने-सामने हुई हैं। पिछले साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच मैच खेला गया था। जिसमें न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में दोनों देशों के खेलप्रेमियों को एक रोचक मुकाबले की उम्मी थी लेकिन बारिश के कारण उनकी उम्मीदें भी धराशाही हो गई हैं। मैच रद्द होने का असर दोनों ही देशों के वर्ल्ड कप अभियान पर भी पड़ेगा। अंक तालिका और रन रेट में बड़ा बदलाव होना तय है।

पहले मैच में कीवी टीम ने दी थी ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त

न्यूजीलैंड ने अपने T20 World Cup 2022 अभियान की शुरूआत शानदार तरीके से की थी। अपने पहले ही मैच में कीवी टीम ने गत चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से करारी शिकस्त दी थी। इस मैच में कीवी टीम पूरी तरह से हावी दिखाई दी। इस शानदार शुरूआत के कारण ही अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की आसान जीत की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन बारिश के कारण अब दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटना पड़ा है।

ENG vs IRE: आयरलैंड का धमाका, बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लैंड को 5 रनों से हराया

अंक तालिका में 3 अंकों के साथ न्यूजीलैंड शीर्ष पर, अब नेट रन रेट का संघर्ष

आज हुए दोनों मुकाबलों के बाद अंक तालिका में भारी उठापटक हुई है। न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान मैच के बाद जहां दोनों टीमों में एक-एक अंक बंट गए तो इसके बाद न्यूजीलैंड ग्रुप 1 में शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं इसके पहले हुए मैच में आयरलैंड ने भी इंग्लैंड को हराकर दो अंक हासिल कर लिए है। अब अंक तालिका में श्रीलंका नेट रन रेट के लिहाज से दूसरे स्थान पर है और इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है। सबसे बड़ी बात यह है कि रन रेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया आयरलैंड से भी पीछे यानि 5वें स्थान पर बना हुआ है। अब तक इस ग्रुपमें अफगानिस्तान को छोडक़र सभी टीमें 2-2 अंक हासिल कर चुकी है और इस ग्रुपकी शीर्ष दो टीमें ही खिताबी दौड़ में आगे जाएंगी।

T20 World Cup 2022: ना अच्छा खाना, ना प्रैक्टिस की सुविधा, टीम इंडिया से सिडनी में बुरा व्यवहार

T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग XI

डिवॉन कॉन्वेय (विकेटकीपर), फिन एलेन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, चैपमैन, मिचेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लुकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट

अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग XI

हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद नबी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, उस्मान घानी, अमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारुखी.

ENG vs IRE: अति आत्मविश्वास से बचेगी इंग्लैंड, आज आयरलैंड से मुकाबला

T20 World Cup 2022: सुपर 12 मुकाबलों का शेष कार्यक्रम

गुरुवार 27 अक्टूबर

दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश; एससीजी, सिडनी

भारत बनाम नीदरलैंड, 27 अक्टूबर, सिडनी

पाकिस्तान बनाम ग्रुप बी विनर; पर्थ स्टेडियम

शुक्रवार 28 अक्टूबर

अफगानिस्तान बनाम रनर-अप ग्रुप बी; एमसीजी, मेलबर्न

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड; एमसीजी, मेलबर्न

शनिवार 29 अक्टूबर

न्यूजीलैंड बनाम विनर ग्रुप ए; एससीजी, सिडनी

रविवार 30 अक्टूबर

बांग्लादेश बनाम विनर ग्रुप बी; गाबा, ब्रिस्बेन

रनर-अप ग्रुप ए बनाम पाकिस्तान; पर्थ स्टेडियम

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका; पर्थ स्टेडियम

सोमवार 31 अक्टूबर

ऑस्ट्रेलिया बनाम रनर-अप ग्रुप बी; गाबा, ब्रिस्बेन

मंगलवार 1 नवंबर

अफगानिस्तान बनाम विनर ग्रुप ए; गाबा, ब्रिस्बेन

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड; गाबा, ब्रिस्बेन

बुधवार 2 नवंबर

विनर ग्रुप बी बनाम रनर अप ग्रुप ए; एडिलेड ओवल, एडिलेड

भारत बनाम बांग्लादेश; एडिलेड ओवल, एडिलेड

गुरुवार 3 नवंबर

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका; एससीजी, सिडनी

शुक्रवार 4 नवंबर

रनर-अप ग्रुप बी बनाम न्यूजीलैंड; एडिलेड ओवल, एडिलेड

ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान; एडिलेड ओवल, एडिलेड

शनिवार 5 नवंबर

विनर ग्रुप ए बनाम इंग्लैंड; एससीजी, सिडनी

रविवार 6 नवंबर

दक्षिण अफ्रीका बनाम रनर-अप ग्रुप ए; एडिलेड ओवल, एडिलेड

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश; एडिलेड ओवल, एडिलेड

विनर ग्रुप बी बनाम भारत; एमसीजी, मेलबर्न

बुधवार 9 नवंबर

पहला सेमी-फ़ाइनल, ग्रुप वन विनर बनाम ग्रुप टू रनर अप; एससीजी, सिडनी

गुरुवार 10 नवंबर

दूसरा सेमीफाइनल, ग्रुप टू विनर बनाम ग्रुप वन रनर अप; एडिलेड ओवल, एडिलेड

रविवार 13 नवंबर

T20 World Cup 2022 फाइनल, एमसीजी, मेलबर्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here