होबार्ट। WI vs ZIM: T-20 World Cup 2022 के क्वॉलीफायर्स मैच में बुधवार को वेस्टइंडीज की टीम ने होबार्ट में जिम्बाब्वे पर 31 रन से जीत दर्ज की। इसके साथ ही वेस्टइंडीज की सुपर-12 में पहुंचने की उम्मीद अब भी बरकरार है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 122 रन ही बना पाई। विंडीज की जीत के हीरो अल्जारी जोसफ है जिन्होंने चार विकेट अपने नाम मैच का रुख पलट दिया। विंडीज की तरफ से सर्वाधिक रन जेसन चाल्र्स ने बनाए थे। उन्होंने 36 गेंदों पर 45 रनों का योगदान दिया। रॉवमेन पावेल ने 28 रन और अकील हुसैन ने 23 रन का योगदान दिया।
IND vs NZ: बारिश ने धोया मैच, अब सीधे पाकिस्तान से महामुकाबला
अब चरम पर पहुंचा राउंड-1 का रोमांच
T-20 World Cup 2022 का राउंड-1 रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। ग्रुप बी की जंग बेहद रोमांचक हो गई है। आज पहले मैच में जहां आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को मात दी। वहीं दूसरे मैच में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज ने दमदार वापसी करते हुए जिम्बाब्वे (WI vs ZIM) को 31 रनों से मात दी। वेस्टइंडीज की इस जीत के हीरो रहे अल्जारी जोसेफ जिन्होंने 16 रन देकर 4 विकेट लिए और जेसन होल्डर जिन्होंने 12 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।
SCO VS IRE: स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराकर आयरलैंड सुपर 12 की दौड़ में कायम
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज नहीं दिखा सके खास कमाल
WI vs ZIM मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले खेलते हुए विंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही 28 पर काइल मायर्स के रूप में पहला विकेट गिर गया। इसके बाद जॉन्सन चाल्र्स और एविन लुईस ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। इसके बाद विंडीज की पारी लडख़ड़ा गई और 101 रन पर 6 विकेट गिर गए। फिर रोवमेन पॉवेल ने 21 गेंदों पर 28 और अकील होसेन ने 18 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए। इन दोनों की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत विंडीज का स्कोर 20 ओवर में 7 विकेट पर 153 तक पहुंचा।
PAK vs AFG: मैच बेनतीजा, बारिश ने अफगानिस्तान को हार से बचाया
वेस्टइंडीज की गेंदबाजी पड़ गई जिम्बाब्वे पर भारी
WI vs ZIM मैच में 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत काफी अच्छी थी। पहले ओवर में 18 और दूसरे ओवर में 11 रन बटोर स्कोर 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 29 रन था। लेकिन इसके बाद विंडीज के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए जिम्बाब्वे को बैकफुट पर ला दिया। अल्जारी जोसेफ, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ सभी ने विकेट निकाले। देखते ही देखते 102 रन पर जिम्बाब्वे के 8 विकेट गिर गए और कैरेबियाई टीम जीत के नजदीक पहुंच गई। इसके बाद 29 रनों की पारी खेलकर अंत में जोंगवे ने उम्मीदें जगाईं लेकिन अल्जारी जोसेफ ने उन्हें भी नहीं टिकने दिया।
अब नेट रन रेट से होगा सुपर 12 का फैसला
WI vs ZIM मैच बाद के ग्रुप बी की जंग राउंड 1 में अब रोमांचक हो चुकी है। पहला मैच हारने वाली दोनों मजबूत टीमें आयरलैंड और वेस्टइंडीज अब वापसी कर चुकी हैं। वहीं जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड को पहली जीत के बाद अब हार झेलनी पड़ी है। पॉइंट्स टेबल में अब सभी टीमें 1 जीत और 1 हार के साथ 2-2 पॉइंट्स पर हैं। इसमें से स्कॉटलैंड का नेट रन रेट अच्छा है और वह टॉप पर है। वहीं जिम्बाब्वे दूसरे, वेस्टइंडीज तीसरे और आयरलैंड चौथे स्थान पर है।