Denmark Open 2022: लक्ष्य, चिराग-सात्विक प्री क्वार्टर फाइनल में, साइना बाहर

0
244
Denmark Open 2022 Lakshya sen, Chirag Shetty-Satwik enters in pre-quarterfinals, Saina Knocked out
Advertisement

नई दिल्ली। Denmark Open 2022: राष्ट्रमंडल खेल 2022 के गोल्ड मैडलिस्ट लक्ष्य सेन और चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी ने डेनमार्क ओपन 2022 (Denmark Open 2022) में क्रमशः पुरुष एकल और पुरुष युगल के प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। वहीं लंदन ओलंपिक की मैडलिस्ट सानिया नेहवाल पहले राउंड में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

विश्व चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मैडलिस्ट चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए दक्षिण कोरिया के कांग मिन ह्युक और सियो सेउंग जे को सीधे गेम्स में 21-15, 21-19 से शिकस्त दी। अब अगले दौर में सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी का मुकाबला मौजूदा ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियन मोहम्मद फ़िकरी और इंडोनेशिया के बागस मौलाना से होगा।

लक्ष्य सेन भी अगले दौर में

स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मैडलिस्ट इंडोनेशिया के एंथनी सिनिसुका गिंटिंग को 21-16, 21-12 से हराकर Denmark Open 2022 के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। लक्ष्य ने पिछले हफ़्ते ही बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग (आठवीं रैंक) हांसिल की थी। लक्ष्य सेन ने अच्छी लय के साथ शुरुआत करते हुए दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी गिंटिंग की कुछ गलतियों का फ़ायदा उठाया और पहले गेम 21-16 से अपने नाम किया। दूसरे गेम में भी लक्ष्य ने शुरूआत बढ़त कायम बना ली और अंततः 21-12 से यह गेम और मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही उन्होंने गिंटिंग के खि़लाफ़ अपने हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को 3-0 कर लिया है। प्री क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन का मुकाबला हमवतन एचएस प्रणॉय या चीन के झाओ जून पेंग से हो सकता है।

WI vs ZIM: वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को हराया, अब नेट रन रेट तय करेगा सुपर 12

साइना ने फिर किया निराश

इस बीच, लंदन ओलंपिक मैडलिस्ट और दुनिया की पूर्व नंबर 1 साइना नेहवाल डेनमार्क ओपन 2022 से बाहर हो गई हैं। साइना को चीन की झांग यी मान ने कड़े मुकाबले में 17-21, 21-19, 11-21 से हराकर महिला एकल से बाहर कर दिया। पहला गेम 17-21 से हारने के बाद, साइना नेहवाल ने दूसरे गेम में वापसी की। लेकिन अंत में निर्णायक गेम में लंदन 2012 ओलंपिक मैडलिस्ट को 11-21 के अंतर से हार मिली। जिसके चलते वह Denmark Open 2022 से बाहर हो गईं। यह लगातार तीसरा टूर्नामेंट है, जहां साइना नेहवाल पहले दौर में बाहर हो गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here