T20 World Cup 2022: आज सुपर 12 की निर्णायक जंग, श्रीलंका को हर हाल में चाहिए बड़ी जीत

0
220
T20 World Cup 2022 Qualifying Round SRI vs NED, NAM vs UAE Sri lanka vs Netherlands Latest update
Advertisement

मेलबर्न। T20 World Cup 2022 में आज का दिन निर्णायक होने वाला है। ग्रुप ए से कौन की दो टीमें सुपर 12 में पहुंचने वाली हैं इसका फैसला आज के मैचों के बाद हो जाएगा। श्रीलंका, नीदरलैंड्स और नामीबिया इस रेस में शामिल है जबकि यूएई अपने दोनों मुकाबले हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। क्वालिफाइंग राउंड में आज ग्रुप ए की टीमें आपस में भिड़ती हुई दिखाई देगी। श्रीलंका ग्रुप ए के शीर्ष पर विराजमान नीदरलैंड्स (SRI vs NED) से भिड़ेगी, वहीं नामीबिया अपना आखिरी मुकाबला यूएई के खिलाफ (NAM vs UAE)1 बजकर 30 मिनट से खेलेगी। ग्रुप ए से यूएई शुरुआती दो मैच हारकर बाहर हो चुकी है। अब श्रीलंका, नीदरलैंड्स और नामीबिया के पास ही अगले राउंड में पहुंचने का मौका है।

दिन के दूसरे मुकाबले पर टिका है नीदरलैंड और श्रीलंका का भविष्य

T20 World Cup 2022 में आज के पहले मैच SRI vs NED की बात करें तो नीदरलैंड शुरुआती दो में से दो मैच जीतकर +0.149 नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। अगर नीदरलैंड श्रीलंका को चित करने में कामयाब रहती है तो वह सीधा सुपर 12 में जगह बना लेगी। वहीं हार के बावजूद श्रीलंका के खिलाडिय़ों की नजरें नामीबिया पर टिकी रहेगी। अगर यूएई नामीबिया को अगले मैच में हराकर उलटफेर कर देती है तो मामला नेट रन रेट पर फंस जाएगा। वहीं अगर श्रीलंका नीदरलैंड्स को मात देती है तो उनके भी चार अंक हो जाएंगे, फिर नीदरलैंड और श्रीलंका दोनों ही टीमों की नजरें नामीबिया बनाम यूएई मुकाबले पर रहेगी। अगर दूसरे मैच में यूएई जीतती है तो नीदरलैंड्स और श्रीलंका सुपर 4 में पहुंचने वाली दो टीम बन जाएगी, वहीं अगर नामीबिया जीतती है तो तीनों टीमों का मामला नेट रन रेट पर फंस जाएगी।

Denmark Open 2022: लक्ष्य, चिराग-सात्विक प्री क्वार्टर फाइनल में, साइना बाहर

दिन का पहला अहम मुकाबला SRI vs NED के बीच

T20 World Cup 2022 में श्रीलंका की टीम ने पहला मैच हारने के बाद जोरदार वापसी की और यूएई के खिलाफ 79 रन की बड़ी जीत दर्ज की। नीदरलैंड्स ने अब तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं जबकि नामीबिया के खाते में एक जीत है। अगर श्रीलंका की टीम नीदरलैंड्स को हरा देती है और नामीबिया को यूएई पर जीत मिलती है तो फिर तीनों ही टीमों के 4-4 अंक होंगे। सुपर 12 में जाने वाली टीमों का फैसला नेट रन रेट के आधार पर किया जाएगा।

WI vs ZIM: वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को हराया, अब नेट रन रेट तय करेगा सुपर 12

T20 World Cup 2022 में दोनों टीमें इस प्रकार है

नीदरलैंड्स: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, बास डी लीड, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, स्टीफन मायबर्ग, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, तेजा निदामनुरु और मैक्स ओ’डोव्ड।

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निस्सांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, कासुन रजिता, लाहिरू कुमारा (फिटनेस के अधीन), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन।

IND vs NZ: बारिश ने धोया मैच, अब सीधे पाकिस्तान से महामुकाबला

दूसरे मैच में नामीबिया का सामना यूएई से होगा

T20 World Cup 2022 में नामीबिया ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था जबकि उन्हें दूसरे मैच में नीदरलैंड से शिकस्त झेलनी पड़ी है। उन्हें सुपर-12 में पहुंचने के लिए अपना आखिरी ग्रुप मैच जीतना जरूरी है। दूसरी तरफ यूएई ने अपने दोनों मैच गंवाए हैं। नामीबिया क्रिकेट टीम को अपने पिछले मैच में नीदरलैंड के खिलाफ पांच विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उस मैच में नामीबिया के बल्लेबाजों ने निराश किया था। हालांकि, गेंदबाजी में टीम ने प्रभावित किया है। पिछले मैच में महंगे साबित हुए बेन शिकोंगो की जगह रूबेन ट्रम्पेलमैन को मौका मिल सकता है।

SCO VS IRE: स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराकर आयरलैंड सुपर 12 की दौड़ में कायम

T20 World Cup 2022 में दोनों टीमें इस प्रकार है

नामीबिया: गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), जोहान्स जोनाथन स्मिट, दीवान ला कॉक, स्टीफन बार्ड, निकोल लॉफ्टी-ईटन, जान फ्रीलिंक, डेविड वीजे, रुबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन, बर्नार्ड स्कोलट्ज, तांजेनि लुंगामेनी, माइकल वैन लिंगेन, बेन शिकोंगो, कार्ल बीरकेनस्टॉक, लोहन लॉरेंस, पिक्की या फ्रांस।

यूएई: सीपी रिजवान (कप्तान), वृत्य अरविंद, चिराग सूरी, कार्तिक मयप्पन, अहमद रजा, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद वसीम, बासिल हमीद, आर्यन लकड़ा, फहद नवाज, काशिफ दाऊद, साबिर अली, अलीशान शराफू।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here