Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: राजस्थान ने रेलवे को दी 8 रनों से शिकस्त

0
463
Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 Rajasthan beat Railways by 8 runs Rajasthan vs Railways Elite Group A
Advertisement

राजकोट। Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 में टीम राजस्थान के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पर अपना तीसरा मैच खलते हुए राजस्थान ने रेलवे को 8 रनों से करारी मात दी। राजस्थान द्वारा दिए गए 167 रनों के लक्ष्य के जबाव में रेलवे 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी।

IND vs PAK: पाकिस्तान का दौरा करेगी टीम इंडिया, बीसीसीआई तैयार!

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सैयद के तीसरे मैच में राजस्थान की शुरूआत अच्छी नहीं रही। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यश कोठारी और कप्तान अशोक मैनारिया की जोड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। कप्तान मैनारिया महज 1 रन बनाकर रन आउट हो गए तो यश कोठारी भी महज 10 रन ही बना सके। हालांकि इसके बाद एसएफ खान और महिपाल लोमरोर क्रीज पर टिकने में कामयाब हुए और लोमरोर ने 44 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, हालांकि अर्धशतक पूरा करते ही वह रनआउट हो गए। इसी तरह एसएफ खान ने 22 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली।

T-20 World Cup 2022: हो गया ऐलान, मोहम्मद शमी होंगे बुमराह के रिप्लेसमेंट

बाद के बल्लेबाजों में समर्पित जोशी ने 27 गेंदों पर 39 रन बनाए तो अर्जित गुप्ता 12 गेंदों में 17 रन बनाकर अपना कैच थमा बैठे। निचले क्रम के बल्लेबाजों में कुणाल सिंह राठौड़ 4 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे। इस प्रकार राजस्थान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर कुल 167 रनों का स्कोर खड़ा किया।

PAK vs NZ: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर कब्जाई सीरीज

रेलवे के शिवम चौधरी की ताबड़तोड़ पारी गई बेकार

राजस्थान के 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही। रेलवे के ओपनर प्रथम सिंह शून्य पर ही पेवेलियन लौट गए। हालांकि दूसरे छोर पर शिवम चौधरी टिककर खेलते रहे और उन्होंने 55 गेंदों पर 70 रन बनाए, इसके बाद वह नागरकोटी की गेंद पर कैच थमा बैठे। रेलवे की ओर से उपेंद्र यादव ने 33 गेंदों पर 55 और आहुजा ने 11 गंदों में 22 रन बनाए। हालांकि 20 ओवर तक संघर्ष करने के बाद रेलवे 8 विकेट खोकर 158 रन ही बना सका। इस तरह Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 में राजस्थान को लगातार दूसरी जीत हांसिल हुई।

Rishabh Pant को मौके ही मौके, लेकिन नहीं निकल रहे छक्के-चौके

पृथ्वी शॉ ने जड़ा टी20 करियर का अपना पहला शतक

राजकोट। स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शुक्रवार को Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 में असम के खिलाफ मुंबई के लिए अपना पहला टी-20 शतक लगाया। उन्होंने सिर्फ 61 गेंदों में 134 रनों की विस्फोटक पारी खेली। सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की अनुपस्थिति में मुंबई की कप्तानी कर रहे शॉ ने अपनी पारी में 13 चौके और नौ छक्के लगाए, जिससे मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने के लिए 20 ओवर में 230/3 का स्कोर बनाने में मदद मिली। शॉ ने दूसरे विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल (42) के साथ 114 रनों की साझेदारी की, जिससे मुंबई ने 61 रन से जीत दर्ज की और असम को 19.3 ओवर में 169 रन पर आलआउट कर दिया। शॉ ने 2022/23 के घरेलू सत्र की शुरूआत पूर्वाेत्तर क्षेत्र के खिलाफ दलीप ट्रॉफी के शुरूआती मैच में पश्चिम क्षेत्र के लिए 113 रनों की पारी खेली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here