Women’s Asia Cup 2022: थाईलैंड को 74 रनों से हराकर भारत फाइनल में

0
980
Women's Asia Cup 2022 India beat Thailand by 74 runs to enter in final
PIC Credit: Asian Cricket Council
Advertisement

सिलहट। Women’s Asia Cup 2022: दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले (IND W vs THA W) में थाईलैंड को 74 रन से हराकर एशिया कप फाइनल में पहुंच गई है। भारत के दिए 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड टीम मात्र 74 रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया की ओर से दीप्ति ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि गायकवाड़ ने एक ही ओवर में दो सफलताएं हासिल की। भारतीय महिलाएं लगतार 8वीं बार Women’s Asia Cup फाइनल में स्थान बनाने में सफल हुई है।

T-20 World Cup 2022: शमी ऑस्ट्रेलिया रवाना, रिप्लेस्मेंट पर अब भी संशय

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर की महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत थाईलैंड की गेंदबाजी के खिलाफ 148/5 का स्कोर खड़ा किया था। इससे पहले थाईलैंड ने सिलहट में खेले गए महिला Women’s Asia Cup 2022 सेमीफाइनल मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम इंडिया ने अपनी स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का विकेट पांचवें ओवर में खोया, वहीं शेफाली वर्मा 28 गेंदों पर 42 रनों की शानदार पारी खेलकर दसवें ओवर में कैच आउट हुई।

Women’s Asia Cup सेमीफाइनल में आज टीम इंडिया से भिड़ेगी थाईलैंड

कप्तान हरमनप्रीत और जेमिमा रॉड्रिगेस ने पारी को संभाला

Women’s Asia Cup 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में दूसरा विकेट गिरने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रॉड्रिगेस ने मिलकर पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 42 रन की ठोस साझेदारी बनाई। जिसकी मदद से टीम इंडिया ने 100 रन का आंकड़ा पार किया। टीम इंडिया को तीसरा झटका 14वें ओवर में लगा। थिपाचा पुथावोंग की पांचवीं गेंद पर जेमिमा (26 गेंदो पर 27 रन) आगे शॉट खेलने की कोशिश में रोसनेन कानो के हाथों कैच आउट हुईं। जेमिमा के आउट होने के बाद 16वें ओवर में भारतीय टीम का चौथा विकेट गिरा।

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: मैनारिया की कप्तानी पारी, राजस्थान ने विदर्भ को 9 विकेटों से धोया

बड़ा शॉट लगाने के फेर में कप्तान ने गंवाया विकेट

इसके बाद Women’s Asia Cup 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में पारी की जिम्मेदारी पूरी तरह से कप्तान हरमनप्रीत पर आ गई। भारतीय कप्तान पर रनों की गति बढ़ाने का दबाव था लेकिन थाईलैंड के गेंदबाजों ने उन्हें बड़े शॉट खेलने का मौका नहीं दिया। 18वें ओवर में कौर ने टिप्पोच की पांचवीं गेंद पर मिड विकेट की दिशा में हवाई शॉट लगाने लेकिन फील्डर कैच पकडऩे में नाकाम रहीं। अगली गेंद पर हरमनप्रीत ने फिर से वही शॉट खेला और इस बार नत्थाकन चैंथम ने कोई गलती नहीं की। भारतीय कप्तान 30 गेंदो पर 36 रन की पारी खेलकर आउट हुईं। 20वें ओवर में भारत का छठां विकेट गिरा। ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में दीप्ति शर्मा लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर कैच आउट हुई। इसी के साथ टीम इंडिया मो 148/5 के स्कोर पर अपनी पारी खत्म की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here