ढाका। Women Asia Cup 2022 में सोमवार को भारत बनाम थाईलैंड मैच में भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को 9 विकेट से मात दी। भारतीय गेंदबाज स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ के शानदार गेंदबाजी करते हुए थाईलैंड की टीम को महज 37 रन पर ऑलआउट किया। जवाब में 38 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टोली ने 6 ओवर में एक विकेट गंवाकर जीत दर्ज कर ली।
Ishan Kishan अफ्रीका के खिलाफ शतक से चूके, लेकिन बनाया बेमिसाल रिकॉर्ड
भारत की ओर से सब्बीनेनी मेघना ने 18 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाए। जबकि पूजा वस्त्राकर ने 12 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 12 रन बनाए। हालांकि इस जीत का श्रेय भारतीय महिला गेंदबाजों को ही जाता है।
Sneh Rana bags the Player of the Match Award for her impressive three-wicket haul against Thailand as #TeamIndia register a clinical 9-wicket victory. 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/1AVHjyOrSL…#AsiaCup2022 | #INDvTHAI pic.twitter.com/tBT0qD4g2f
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 10, 2022
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थाईलैंड की टीम भारतीय स्पिन के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आई और 15.1 ओवर में सिर्फ 37 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से स्नेह राणा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए तो वहीं दीप्ति और राजेश्वरी को 2-2 सफलताएं मिली। बता दें कि टीम इंडिया पहले ही Women Asia Cup 2022 सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है
A splendid bowling performance from #TeamIndia as Thailand are all out for 37!
3️⃣ wickets for Sneh Rana
2️⃣ wickets apiece for Rajeshwari Gayakwad & Deepti Sharma
1️⃣ wicket for Meghna SinghScorecard ▶️ https://t.co/1AVHjyOrSL…#AsiaCup2022 | #INDvTHAI pic.twitter.com/1Sn0uYmoDU
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 10, 2022
सलामी बल्लेबाज के विकेट के बाद संभल ही नहीं सकी थाई टीम
सिलहट क्रिकेट स्टेडियम में हुए Women Asia Cup 2022 के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी थाईलैंड टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने कभी संभल ही नहीं पाई। पारी के तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज नत्थाकन चैंथम के दीप्ति शर्मा की गेंद पर बोल्ड होने के साथ शुरू हुआ विकेटों का सिलसिला 16वें ओवर में नट्टया बूचथम के मेघना सिंह की पहली गेंद पर आउट होने के साथ खत्म हुआ। भारत के लिए राणा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए, उन्होंने चार ओवर में 9 रन देकर तीन विकेट लिए। दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 10 रन देकर दो विकेट लिए और राजेश्वरी गायकवाड़ ने तीन ओवर में आठ रन देकर दो विकेट लिए।