Ishan Kishan अफ्रीका के खिलाफ शतक से चूके, लेकिन बनाया बेमिसाल रिकॉर्ड

0
507
IND vs SA 2nd ODI Ishan Kishan missed a century but made a splendid record

रांची। Ishan Kishan: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार रात खेले गए दूसरे वन-डे मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 84 गेंदों पर 93 रनों की शानदार पारी खेली। यह ईशान के वनडे इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। ईशान भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाने से चूक हो गए हों, लेकिन उन्होंने इस तूफानी पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल ईशान किशन ने इस मैच में कुल 7 छक्के लगाए, जिसके चलते वह वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

टीम इंडिया की जीत में Ishan Kishan की इस पारी का बड़ा अहम रोल रहा और शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस मैच में ईशान ने अपने होमग्राउंड पर 84 बॉल पर 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें सात छक्के और चार चौके शामिल थे। यह उनके इंटरनेशनल करियर का बेस्ट स्कोर रहा। जब ऐसा लग रहा था कि ईशान अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक बनाने में कामयाब हो जाएंगे, तभी फोर्टुइन की बॉल पर वह रीजा हेंड्रिक्स को कैच थमा बैठे।

SA के खिलाफ सिक्सेज लगाने में गांगुली-रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा

बाएं हाथ के बल्लेबाज Ishan Kishan ने इस मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। गांगुली और रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में एक पारी में छह-छह छक्के लगाए थे। वहीं इस मामले में रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम पर है। यूसुफ पठान ने साल 2011 में सेंचुरियन के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ आयोजित वनडे मुकाबले में कुल आठ छक्के लगाए थे।

BCCI: जय शाह की हो सकती है ताजपोशी, गांगुली की विदाई के संकेत

प्रोटियाज के खिलाफ भारतीय बैटर्स के सर्वाधिक छक्के

8 छक्के:  युसूफ पठान, सेंचुरियन, 2011

7 छक्के:  ईशान किशन, रांची, 2022

6 छक्के: सौरव गांगुली, नैरोबी, 2000

6 छक्के: रोहित शर्मा, कानपुर, 2015

IND vs SA: श्रेयस-ईशान की आतिशबाजी, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से पीटा

अय्यर और किशन ने की 161 रनों की साझेदारी

दक्षिण अफ्रीका के 279 के लक्ष्य की पीछा करते हुए इस मैच में श्रेयस अय्यर ने शानदार बैटिंग करते हुए नाबाद 113 रनों की पारी खेली। यह उनके वनडे इंटरनेशनल करियर का महज दूसरा शतक रहा, वहीं Ishan Kishan ने 93 रनों का योगदान दिया। दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 161 रनों की पार्टनरशिप की। अब सीरीज का आखिरी मैच 11 अक्टूबर को रांची में खेला जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here