Asia Cup 2022: भारत-अफगानिस्तान मुकाबला आज, टीम इंडिया को इन कारणों से रहना होगा सतर्क

0
526
Asia Cup 2022 India vs Afghanistan Match Preview latest updates IND vs AFG Rohit Sharma, Virat Kohli
Advertisement

दुबई। Asia Cup 2022 के सुपर 4 में भारत आज अफगानिस्तान के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेलने उतरेगा। दोनों ही टीमें फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, लिहाजा आज के मैच के परिणाम से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि अफगानिस्तान के एशिया कप में अभी तक के सफर को देखते हुए लगता नहीं कि टीम इंडिया को वह आसानी से जीत के साथ Asia Cup 2022 समाप्त करने देगा।

Asia Cup 2022: अफगानिस्तान को पाकिस्तान ने 1 विकेट से हराया, भारत भी टूर्नामेंट से बाहर

टीम इंडिया के लिए Asia Cup 2022 में सबसे बड़ी परेशानी का कारण यह रहा है कि एक-दो को छोड़कर उसके सभी बड़े खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने में असफल रहे हैं। बल्लेबाजी में केएल राहुल, ऋषभ पंत पूरी तरह फेल रहे हैं। वहीं हार्दिक पांड्या भी सिर्फ एक ही मैच में अच्छी बल्लेबाजी कर पाए। सिर्फ विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ही अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रख सके हैं।

US Open को मिलेगा नया चैंपियन, क्वार्टर फाइनल से पहले ही हारे पूर्व ग्रैंडस्लैम विजेता

गेंदबाजी में भी प्रयोग असफल

टीम इंडिया को गेंदबाजी में भी निराशा हाथ लगी है। टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सुपर 4 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार के कारणों में से एक बने। अहम मौके पर बुमराह ने जमकर रन लुटाए और मैच पकड़ से निकल गए। इसी तरह पहले लीग मैच को छोड़ दें तो हार्दिक पांड्या भी टीम के लिए विकेट नहीं निकाल पाए और महंगे साबित हुए। अक्षर पटेल को रवींद्र जडेजा की जगह टीम में शामिल किया गया लेकिन प्लेइंग इलेवन में लिया ही नहीं गया। रवि बिश्नोई ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की लेकिन श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।

Hockey: प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार की दौड़ में हरमनप्रीत, श्रीजेश-सविता पूनिया भी नॉमिनेट

आज करने होंगे अहम बदलाव

अफगानिस्तान ने Asia Cup 2022 में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वो भारत के लिए भी खतरे की घंटी है। श्रीलंका और बांग्लादेश को अफगानिस्तान ने लीग मैच में हराया। जबकि सुपर-4 में बुधवार रात को पाकिस्तान अफगानिस्तान से हारते-हारते ही बचा। लिहाजा भारत को अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन सोच-समझ कर करना होगा। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में नए चेहरों पर दांव लगाना होगा।

ICC Women’s Player of the Month Award के लिए जेमिमा रोड्रिग्स नामित

कार्तिक-बिश्नोई की हो सकती है वापसी

बल्लेबाजी में ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को मिल सकती है। वहीं अश्विन की जगह रवि बिश्नोई टीम का हिस्सा हो सकते हैं। इसी तरह अक्षर पटेल को भी टीम में जगह मिल सकती है हालांकि इसके लिए दीपक हुड्डा को बाहर बिठाया जा सकता है। अर्शदीप सिंह स्लॉग ओवर्स में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, ऐसे में उनकी जगह को लेकर कोई परेशानी नहीं है।

CWG 2022 और वर्ल्ड चैंपियनशिप के मैडलिस्ट पर बरसा पैसा, BAI ने किया ऐलान

Asia Cup 2022: भारत-अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग XI

अफगानिस्तान प्लेइंग XI : हजरतउल्लाह जजई, रहमानउल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, करीम जनत, नजीबउल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, अजमतउल्लह ओमरजाई, राशिद खान, मजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फजलहक फारुकी

इंडिया प्लेइंग XI : के एल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here