Asia Cup 2022: रविवार को फिर होगी भारत-पाक भिड़ंत, ये है सुपर-4 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

0
11628
Asia Cup 2022 India vs Pakistan WIll clash again is Super 4, full schedule of Team india IND vs PAK
Advertisement

दुबई। Asia Cup 2022 के सुपर-4 चरण की लाइन अप तय हो गई है। शुक्रवार रात को खेले गए मुकाबले में हांगकांग को हराकर पाकिस्तान ने भी सुपर-4 में जगह बना ली है। भारत पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुकी थी। ऐसे में अब एशिया कप में दूसरी बार रविवार को भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें सुपर-4 चरण में आमने-सामने होंगी। लीग चरण में भारत ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। ऐसे में देखना रोचक होगा कि Asia Cup 2022 सुपर-4 में टीम इंडिया किस रणनीति से पाकिस्तान के सामने उतरेगी।

पिछले सप्ताह खेले गए भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) लीग मैच में टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। रवींद्र जडेजा चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो चुके हैं। लेकिन बाकी खिलाड़ियों से टीम इंडिया को उसी तरह शानदार पद्रर्शन की उम्मीद होगी।

Asia Cup 2022: पाकिस्तान के आगे 38 रनों पर ढेर हांगकांग, सुपर-4 में पाक

एशिया कप में लगातार चौथी बार पाकिस्तान को हराया

भारत ने एशिया कप में लगातार चौथी बार पाकिस्तान को हराया था। इससे पहले 2016 में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। इसके बाद 2018 एशिया कप में टीम इंडिया ने पहले मैच में 8 विकेट और दूसरे मैच में नौ विकेट से हराया था।

Ravindra Jadeja एशिया कप से बाहर, टीम इंडिया को झटका, ये खिलाड़ी शामिल

Asia Cup 2022 सुपर-4 में भारत का शेड्यूल

4 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान

6 सितंबर- भारत बनाम श्रीलंका

8 सितंबर- भारत बनाम अफगानिस्तान

ग्रुप मैच के खत्म होने के बाद अंक के आधार पर ग्रुप ए में भारत (A1) चार अंक के साथ पहले और पाकिस्तान (A2) दो अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहा। वहीं ग्रुब बी में अफगानिस्तान (B1) चार अंक के साथ पहले और श्रीलंका (B2) 2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

Asia Cup 2022: बांग्लादेश की हार के बाद श्रीलंका टीम का ’नागिन डांस’ हुआ वायरल

Asia Cup 2022 सुपर-4 का पूरा शेड्यूल

3 सितंबर- श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, शारजाह, (B1 v B2)

4 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई (A1 vs A2)

6 सितंबर- भारत बनाम श्रीलंका, दुबई (A1 v B1)

7 सितंबर- पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, दुबई  (A2 v B2)

8 सिंतबर- भारत बनाम अफगानिस्तान, दुबई (A1 v B2)

9 सिंतबर- श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, दुबई (B1 v A2)

जयपुर की 6 वर्षीय आर्वी ने नेशनल कराटे चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मैडल

Asia Cup 2022- टॉप-4 टीमों का पूरा स्क्वाड-

1. पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन।

2. अफगानिस्तान- मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूर उल अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी।

3. श्रीलंका- दसुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो, नुवान तुषारा, दिनेश चांदीमल।

4. भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत , दीपक हुडा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here