IND vs ZIM 1st ODI: Team India का विजयी आगाज, जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

0
125
ND vs ZIM 1st ODI Live Streaming India beat Zimbabwe KL rahul shikhar Dhawan

नई दिल्ली। Team India और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वन-डे सीरीज के पहले मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से शिकस्त दी। भारतीय टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन और शुभमन गिल ने 192 रन की नाबाद साझेदारी की। शिखर धवन ने 113 गेंदों में 81 तथा शुभमन गिल ने 72 गेंदों में 82 रन बनाए। जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्टस् क्लब में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे महज 40.3 ओवर में 189 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने इस लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए हांसिल कर लिया। इसी जीत के साथ ही भारतीय टीम अब सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

Ireland ने अफगानिस्तान को दी शिकस्त, टी20 सीरीज 3-2 से जीती

चहल, प्रसिद्ध और अक्षर ने किया कमाल

Team India ने टॉस जीतकर पहले जिम्बाब्वे को बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबले (IND vs ZIM) में पूरी तरह से बांधकर रखा। भारतीय गेंदबाजों ने समय पर विकेट लेने के साथ-साथ उनके बीच किसी भी तरह की लम्बी साझेदारी नहीं होने दी। जिम्बाब्वे की ओर से रेजिस चकाब्वा ने 51 गेंदों पर सर्वाधिक 35 रन बनाए।

World U20 Wrestling Championships 2022: भारत को एक सिल्वर सहित 7 मैडल, फाइनल में प्रिया मलिक

वहीं, 9वें और 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ब्रेड ईवान्स और रिचर्ड नगारवा ने मिलकर अंत के कुछ समय में अच्छी बल्लेबाजी कर अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। दोनों ने मिलकर 10वें विकेट के लिए 72 गेंदों में 70 रन की साझेदारी की। ब्रेड ईवान्स ने 29 गेंदों में 33 रन तथा रिचर्ड नगारवा ने 42 गेंदों में 34 रन बनाए। Team India की ओर से युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट चटकाए।

एक मैच भी हारे तो होगी किरकिरी

जिम्बाब्वे की टीम भारत की तुलना में काफी कमजोर आंकी जा रही है। हालांकि हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ जिम्बाब्वे ने इसी हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर 300 और 290 रनों की सफल चेज की थी। इसके बाद भी भारत से पार पाना जिम्बाब्वे के लिए खासा मुश्किल होगा। लेकिन एक बार है जो मेजबान के पक्ष में है और वो है जीत का दबाव नहीं होना। IND vs ZIM सीरीज में भारत को 3-0 से जीत का दावेदार माना जा रहा है।

ऐसे में भारत पर इस बात का दबाव होगा कि वो एक भी मैच नहीं हारे। लेकिन अगर जिम्बाब्वे ने भारत को एक भी मैच में हरा दिया तो उसके लिए सीरीज जीत से कम नहीं होगा। यही दबाव इस सीरीज में भारतीय टीम के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है।

World U20 Wrestling Championships 2022: भारत को एक सिल्वर सहित 7 मैडल, फाइनल में प्रिया मलिक

IND vs ZIM: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज

जिम्बाब्वे: तड़िवानाशे मारुमनी, इनोसेंट काइया, शॉन विलियम्स, वेस्ले मधेवीरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकाब्वा (कप्तान और विकेटकीपर), रायन बर्ल, ल्यूक जॉन्गवे, ब्रैड एवंस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगरावा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here