नई दिल्ली। Team India और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 88 रन से हरा दिया है। लॉडरहिल शहर के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 100 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इसी जीत के साथ में भारतीय टीम ने 5 मैचों की इस सीरीज को 4-1 से जीत लिया है।
.@bishnoi0056 put on a stunning show with the ball – scalping 4⃣ wickets – and was #TeamIndia‘s top performer from the second innings of the fifth #WIvIND T20I. 👍 👍
Here’s his bowling summary 🔽 pic.twitter.com/M8lbKeJRWJ
— BCCI (@BCCI) August 7, 2022
CWG 2022: निकहत जरीन ने जीता भारत के लिए एक और गोल्ड, बॉक्सिंग में तीसरा स्वर्ण पदक
श्रेयस ने खेली अर्धशतकीय पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Team India के बल्लेबाजों ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की। टीम ने अपना पहला विकेट ओपनर ईशान किशन (11) के रूप में सिर्फ 38 रन पर गंवा दिया था। इसके बाद ओपनर श्रेयस अय्यर और दीपक हुड्डा ने मिलकर 43 गेंदों में 76 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। श्रेयस ने 40 गेंदों में सर्वाधिक 64 रन तथा दीपक ने 25 गेंदों में 38 रन बनाए। वहीं, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में 28 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से ओडियन स्मिथ ने 4 ओवर में 33 रन देकर सर्वाधिक 3 विकट चटकाए। वहीं, जेसन होल्डर, डोमिनिक ड्रेक और हेडन वॉल्श ने 1-1 विकेट लिए।
For his superb bowling display of 3⃣/1⃣5⃣, @akshar2026 bags the Player of the Match award as #TeamIndia beat West Indies in the fifth #WIvIND T20I to complete a 4-1 series win. 👏 👏
Scorecard 👉 https://t.co/EgKXTtbLEa pic.twitter.com/ihN8RyQT4S
— BCCI (@BCCI) August 7, 2022
CWG 2022 Badminton: पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन फाइनल में, श्रीकांत हारे, भारत के 2 पदक पक्के
भारतीय स्पिनरों के आगे फेल हुए कैरेबियाई
189 रनों के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को Team India के गेंदबाजों ने हर मैच की तरह इस मैच में भी काफी परेशान किया। पहले ही ओवर से लगातार विकेट गंवा रहे कैरेबियाई बल्लेबाजों में से शिमरन हेटमायर को छोड अन्य कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। शिमरन हेटमायर ने 35 गेंदों में सर्वाधिक 56 रन बनाए। Team India की ओर से रवि बिश्नोई ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 2.4 ओवर में 16 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट लिए।