IND vs PAK T20: स्मृति मंधाना के धमाके में उड़ा पाकिस्तान, भारत ने 8 विकेट से पीटा

0
543
CWG 2022 IND vs PAK T20 India beat Pakistan Smriti Mandhana blast for team india sports brreaking news today
Advertisement

बर्मिंघम। IND vs PAK T20: कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने दूसरे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंद दिया। बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तान की टीम भारतीय गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते निर्धारित 18 ओवर्स में 99 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। जवाब में भारत ने 100 रनों का लक्ष्य महज 11.4 ओवर्स में ही हांसिल कर लिया। टीम इंडिया की ओपनर स्मृति मंधाना ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई। मंधाना इस लो स्कोरिंग मैच में भी धुंआधार 63* रन बनाकर नाबाद रहीं।

IND vs PAK T20: 99 के फेर में फंसी पाकिस्तान, भारत को 100 रन का टारगेट

पाकिस्तान के 99 रन के जवाब में भारत ने संभलकर बल्लेबाजी शुरू की। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले दो ओवर संभलकर निकाले लेकिन तीसरे ओवर से दोनों ने मैच का नजारा बदल दिया। तीसरे ओवर में पहले स्मृति मंधाना ने छक्का लगाकर अपने तेवर दिखाए। अगली ही गेंद पर स्मृति ने चौका जमाया। स्मृति को देखकर शेफाली ने भी गियर बदला और अगले ओवर में एक छक्का और चौका जड़ दिया। पावर प्ले की समाप्ति तक भारत का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 52 रन था। यह 9वां मौका था जबकि मंधाना और वर्मा ने टीम इंडिया के लिए पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की।

पाकिस्तान को पहली सफलता शेफाली वर्मा के रूप में मिली। 61 रनों के कुल स्कोर पर शेफाली वर्मा तुबा हसन का शिकार बनीं। शेफाली ने 16 रन बनाए। इसके बाद सभीनेनी मेघना स्मृति मंधाना का साथ देने क्रीज पर उतरीं। जबकि भारत का दूसरा विकेट 11वें ओवर में मेघना के रूप में गिरा। मेघना ने 15 गेंदों पर 14 रन बनाए।

IND vs PAK T20: मंधाना ने मारा धुंआधार अर्धशतक

स्मृति मंधाना ने गगनचुंबी छक्का लगाकर महज 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। मंधाना ने पावरप्ले में 39 रन बनाए लेकिन पावरप्ले समाप्त होने के बाद भी उनके तेवरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। मंधाना ने अपना अर्धशतक बनाने में 7 चौके और 3 छक्के जड़े। मंधाना ने लगभग हर ओवर में एक बड़ा शॉट जड़ा। उनके तेवरों के आगे पाकिस्तान के गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए।

IND vs PAK T20: 99 के फेर में फंसी पाकिस्तान, भारत को 100 रन का टारगेट

इससे पहले, पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बारिश के कारण मैच में ओवर्स की संख्या घटाकर 18 कर दी गई। पाकिस्तान की टीम निर्धारित 18 ओवर्स में 99 रनों पर सिमट गई। भारत को अब जीत के लिए 100 रनों का टारगेट मिला है। भारत के लिए सबसे ज्यादा 2-2 विकेट स्नेह राणा और राधा यादव ने झटके।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत हार के साथ हुई थी। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 4 टी-20 मुकाबलों से भारतीय टीम अजेय रही है।

CWG 2022: बॉक्सिंग छोड़ वेटलिफ्टिंग के गोल्डन पोस्टर ब्वॉय बने जेरेमी, मैडल टेली में भारत छठे स्थान पर

IND vs PAK T20 मैच के दूसरे ही ओवर में पाकिस्तान को पहला झटका मेघना सिंह ने दिया। उन्होंने ओपनर इरम जावेद को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। विकेट के पीछे यास्तिका भाटिया ने शानदार कैच लिया। इरम के आउट होने के बाद कप्तान बिस्माह मारूफ ने मुनीबा अली के साथ मिलकर टीम को संभालने का प्रयास किया। पावरप्ले में पाक की दोनों बल्लेबाजों ने 26 बनाए।

CWG 2022: 19 साल के जेरेमी ने जीता गोल्ड मैडल, भारत को मिला पांचवा पदक

स्नेह राणा ने तोड़ी साझेदारी

पाकिस्तान के लिए बिस्माह और मुनीबा ने दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। स्नेह राणा ने नौवें ओवर में इस साझेदारी को तोड़कर पाकस्तान को दूसरा झटका दिया। उन्होंने कप्तान बिस्माह मारूफ को एलबीडब्ल्यू आउट किया। मारूफ ने 17 रन बनाए। इसके बाद स्नेह राणा ने उसी ओवर में पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। उन्होंने मुनीबा का कैच अपनी ही गेंद पर लिया। मुनीबा ने 30 गेंद पर 32 रन बनाए।

Commonwealth Games: वेटलिफ्टिंग के इतिहास में भारत ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ा

IND vs PAK T20 मैच में बारिश का खलल

बारिश के कारण मैच को 18-18 ओवर का कर दिया गया। छह की जगह पावर प्ले भी पांच ओवर का निर्धारित किया गया। मौसम विभाग ने पहले ही मैच के दौरान बारिश की भविष्यवाणी कर दी थी। मैच से पहले बारिश हो भी रही थी लेकिन कुछ देर बाद रूक गई। हालांकि इसका असर ओवर्स पर पड़ा और टॉस भी करीब 45 मिनट की देरी से हुआ। बर्मिंघम में रविवार का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

IND vs PAK T20: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमाइमा रोड्रगेज, एस. मेघना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह और रेणुका सिंह ठाकुर।

पाकिस्तानः इरम जावेद, मुनीबा अली, ओमानिया सोहेल, बिस्माह माहरूफ (कप्तान), आलिया रियाज, आएशा नसीम, कायनात इम्तियाज, फातिमा सना, तुबा हसन, डियाना बेग और अनम अमीन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here