IND vs PAK T20: 99 के फेर में फंसी पाकिस्तान, भारत को 100 रन का टारगेट

0
283
CWG 2022 IND vs PAK T20 Live pakistan won the toss elected to bat first in commonwealth games
Advertisement

बर्मिंघम। IND vs PAK T20: कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार को विमेंस टी-20 क्रिकेट में भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से हो रहा है। पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बारिश के कारण मैच में ओवर्स की संख्या घटाकर 18 कर दी गई। पाकिस्तान की टीम निर्धारित 18 ओवर्स में 99 रनों पर सिमट गई। भारत को अब जीत के लिए 100 रनों का टारगेट मिला है। भारत के लिए सबसे ज्यादा 2-2 विकेट स्नेह राणा और राधा यादव ने झटके।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत हार के साथ हुई थी। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 4 टी-20 मुकाबलों से भारतीय टीम अजेय रही है।

CWG 2022: बॉक्सिंग छोड़ वेटलिफ्टिंग के गोल्डन पोस्टर ब्वॉय बने जेरेमी, मैडल टेली में भारत छठे स्थान पर

IND vs PAK T20 मैच के दूसरे ही ओवर में पाकिस्तान को पहला झटका मेघना सिंह ने दिया। उन्होंने ओपनर इरम जावेद को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। विकेट के पीछे यास्तिका भाटिया ने शानदार कैच लिया। इरम के आउट होने के बाद कप्तान बिस्माह मारूफ ने मुनीबा अली के साथ मिलकर टीम को संभालने का प्रयास किया। पावरप्ले में पाक की दोनों बल्लेबाजों ने 26 बनाए।

CWG 2022: 19 साल के जेरेमी ने जीता गोल्ड मैडल, भारत को मिला पांचवा पदक

स्नेह राणा ने तोड़ी साझेदारी

पाकिस्तान के लिए बिस्माह और मुनीबा ने दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। स्नेह राणा ने नौवें ओवर में इस साझेदारी को तोड़कर पाकस्तान को दूसरा झटका दिया। उन्होंने कप्तान बिस्माह मारूफ को एलबीडब्ल्यू आउट किया। मारूफ ने 17 रन बनाए। इसके बाद स्नेह राणा ने उसी ओवर में पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। उन्होंने मुनीबा का कैच अपनी ही गेंद पर लिया। मुनीबा ने 30 गेंद पर 32 रन बनाए।

Commonwealth Games: वेटलिफ्टिंग के इतिहास में भारत ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ा

IND vs PAK T20 मैच में बारिश का खलल

बारिश के कारण मैच को 18-18 ओवर का कर दिया गया। छह की जगह पावर प्ले भी पांच ओवर का निर्धारित किया गया। मौसम विभाग ने पहले ही मैच के दौरान बारिश की भविष्यवाणी कर दी थी। मैच से पहले बारिश हो भी रही थी लेकिन कुछ देर बाद रूक गई। हालांकि इसका असर ओवर्स पर पड़ा और टॉस भी करीब 45 मिनट की देरी से हुआ। बर्मिंघम में रविवार का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

IND vs PAK T20: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमाइमा रोड्रगेज, एस. मेघना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह और रेणुका सिंह ठाकुर।

पाकिस्तानः इरम जावेद, मुनीबा अली, ओमानिया सोहेल, बिस्माह माहरूफ (कप्तान), आलिया रियाज, आएशा नसीम, कायनात इम्तियाज, फातिमा सना, तुबा हसन, डियाना बेग और अनम अमीन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here