Italian Open में जबरदस्त उलटफेर
नई दिल्ली। गत चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल को Italian Open टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में शनिवार को करारी हार झेलकर बाहर हो जाना पड़ा, जबकि शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के Novac Djokovic ने कड़े संघर्ष में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
क्ले कोर्ट के बादशाह माने जाने वाले और Italian Open के नौ बार के चैंपियन नडाल को आठवीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के डिएगो श्वाट्र्जमैन ने 6-2,7-5 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया। नडाल पिछले सप्ताह समाप्त हुए वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में नहीं खेले थे और कोरोना के कारण लम्बे समय तक कोर्ट से बाहर रहने का उन्हें खामियाजा उठाना पड़ा।
🚨 Upset alert 🚨@dieschwartzman beats #Nadal 6-2 7-5🤜💥🤛#IBI20 pic.twitter.com/t8TA4X86q9
— Internazionali Bnl (@InteBNLdItalia) September 19, 2020
नडाल ने इससे पहले श्वाट्र्जमैन के खिलाफ सभी नौ मुकाबले जीते थे, लेकिन 10वें मुकाबले में उन्हें लगातार सेटों में हार का सामना करना पड़ा। श्वाट्र्जमैन का Italian Open सेमीफाइनल में मुकाबला 12वीं वरीयता प्राप्त कनाडा के डेनिस शापोवालोव से होगा। श्वाट्र्जमैन का यह दूसरा एटीपी मास्टर्स 1000 सेमीफाइनल है। वह पिछले वर्ष भी इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
What a match!
Nole strikes again and reaches #IBI20 SF! @FedExEurope pic.twitter.com/ToHLEOuzBo— Internazionali Bnl (@InteBNLdItalia) September 19, 2020
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के Novac Djokovic को जर्मनी के डोमिनिक कोपफेर को 6-3, 4-6, 6-3 से हराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसी के साथ जोकोविच 1वीं बार इटालियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे। चार बार के इटालियन ओपन चैंपियन जोकोविच अब रिकॉर्ड 36वां मास्टर्स 1000 खिताब जीतने से मात्र दो जीत दूर रह गए हैं।
Novac Djokovic और नडाल 35 मास्टर्स 1000 खिताब के साथ एक बराबरी पर हैं। 33 वषीर्य जोकोविच का सेमीफाइनल में मुकाबला नार्वे के केस्पर रुड से होगा। रुड ने चौथी वरीयता प्राप्त इटली के मातेओ बेरेटिनी को 4-6, 6- 3, 7-6 (5) से हराया।