नई दिल्ली। Sri Lanka और Australia के बीच खेली जा रही 5 मैचों की वन-डे सीरीज में तीसरे मैच में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया है। कोलोंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 291 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 48.2 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। ऐसा 19 साल बाद हुआ है, जब Sri Lanka ने किसी वन-डे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को लगातार दो मैचों में हराया है।
IND vs SA : बारिश बनी बैरन, 5वां मैच रद्द, दक्षिण अफ्रीका को घर में हराने का सपना टूटा
ऑस्ट्रेलिया की धीमी व खराब शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Australia ने अपने दो बल्लेबाजों डेविड वॉर्नर 9 और मिचेल मार्श 10 को मात्र 47 रन पर ही गवां दिया था। इसके बाद कप्तान आरोन फिंच और मार्नस लाबुशेन ने मिलकर 89 गेंदों में 69 रनों की साझेदारी कर टीम पर दबाव हटाया। कप्तान फिंच ने 85 गेंदों में 62 रन बनाए। इसके बाद एलेक्स कैरी और ट्रेविस हेड ने छठें विकेट के लिए 80 गेंदों में 72 रन जोडे। एलेक्स कैरी ने 52 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हो गये। वहीं, ट्रेविस हेड ने नाबाद पारी खेलते हुए 65 गेंदों में सर्वाधिक 70 रन बनाए। Sri Lanka की ओर से जेफरी वेंडरसे ने 10 ओवर में 49 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा दुशमंथा चमीरा, डुनिथ वेललेज और धनंजय डी सिल्वा के खाते में 1-1 विकेट आए।
FIH Pro League 2022: नीदरलैंड ने जीता पहला खिताब, भारत को 2-1 से हराया
निसंका और मेंडिस की साझेदारी
292 रनों के साधारण से लक्ष्य का पीछा करने उतरी Sri Lanka की टीम के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने अपना पहला विकेट 42 रन पर निरोशन डिकवाला 25 के रूप में गवांया था। इसके बाद ओपनर पथुम निसंका दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कुशाल मेंडिस के साथ मिलकर 170 रनों की बड़ी साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक ले गए। निसंका ने 147 गेंदों में सर्वाधिक 137 रन बनाए। वहीं, कुशाल मेंडिस 85 गेंदों में 87 रन बनाकर रिटार्यड हर्ट हो गए। निसंका को उनके इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का आवॉर्ड दिया गया। Australia की ओर से जाय रिचर्डसन ने 9 ओवर में 39 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट लिए। वहीं, जोश हेजलवुड और ग्लेन मैक्सवेल 1-1 सफलताएं प्राप्त की।