FIH Pro League 2022: नीदरलैंड ने जीता पहला खिताब, भारत को 2-1 से हराया

0
293
FIH Pro League 2022 Netherlands won their first title, defeating India 2-1 latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। नीदरलैंड के रॉटरडैम में खेले गए FIH Pro League में मेजबान नीदरलैंड ने भारत को 2-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। यह भारत की नीदरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है। वहीं, भारतीय महिला टीम को अर्जेंटीना के खिलाफ 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना ने शनिवार को टीम इंडिया से मिली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया।

Indonesia Open 2022: सेमीफाइनल हारे प्रणय, खिताबी अभियान समाप्त

अभिषेक ने किया एकमात्र गोल

इस मुकाबले में भारत की ओर से अभिषेक ने मैच के पहले ही मिनट में शानदार गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। अभिषेक के इस गोल के कारण नीदरलैंड मैच की शुरूआत में ही बैकफुट पर आती दिखाई दी। लेकिन डच टीम ने शानदार वापसी करते हुए मैच के 7वें मिनट में अपना पहला गोल कर मैच को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। नीदरलैंड के जिप जानसेन ने पेनल्टी कार्नर पर भारत के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश को चकमा देते हुए जोरदार गोल किया। इस तरह से मैच के पहले क्वाटर में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं।

Hockey : भारतीय महिला टीम का धमाका, ओलंपिक सिल्वर मैडलिस्ट अर्जेंटीना को हराया

मुकाबले के दूसरे क्वार्टर के पहले ही मिनट में भारतीय टीम ने फिर पलटवार किया। हरमनप्रीत ने गुजरंत सिंह को शानदार पास दिया, लेकिन डच खिलाड़ी ने उस पास को बेकार करते हुए पेनल्टी कॉर्नर में बदल दिया। परिणामस्वरूप यह मौका भारत चूक गया। इसके बाद नीदरलैंड की ओर से भी शानदार हमला देखने को मिला था। लेकिन, भारतीय गोलकीपर श्रीजेश ने इसे विफल दिया। मैच के पहले हॉफ तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं। दूसरे हाफ में डच टीम की ओर से 45वें मिनट में जोरिट क्रून ने आखिरी गोल कर अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। इसी स्कोर पर यह मैच समाप्त हुआ और नीदरलैंड ने FIH Pro League के खिताब पर कब्जा जमाया। भारतीय टीम ने यह टूर्नामेंट तीसरे स्थान पर समाप्त किया। वहीं, बेल्जियम की टीम दूसरे स्थान पर रही।

Kuortane Games: नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मैडल, ओलंपिक चैंपियन को शिकस्त

महिला टीम को मिली हार

FIH Pro League में भारतीय महिला टीम को टीम अर्जेंटीना के हाथों 3-2 से हरा का सामना करना पड़ा। मैच के पहले हॉफ के 28वें मिनट में भारतीय टीम की ओर से सलीमा टेट ने पहला गोल दागा। इसके बाद अर्जेंटीना की ओर से दूसरे हॉफ के 38वें मिनट में मारिया थोम ने गोल कर मैच को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। इस गोल के होने के बाद में सिर्फ 5 मिनट के भीतर ही अर्जेंटीना ने 2 गोल और दागे। जिसमें 31वें मिनट में मारिया ट्रिन्चिनेटी और 43वें मिनट में ऑगस्टिना गोरज़ेलेनी ने गोल दागकर भारतीय टीम को बैकफुट पर डाल दिया। इसक बाद भारतीय टीम की ओर से दीप ग्रेस ने 48वें मिनट में दूसरा गोल कर अंतर को कम किया। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम और गोल नहीं कर सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here