Hockey : भारतीय महिला टीम का धमाका, ओलंपिक सिल्वर मैडलिस्ट अर्जेंटीना को हराया

0
352
FIH Hockey pro League 2022 Indian women beats Olympic silver medalist Argentina by 2-1 sports breaking news today
Advertisement

नई दिल्ली। Hockey : नीदरलैंड के रॉटरडैम हॉकी क्लब में खेले गए महिला FIH Hockey Pro League के एक मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को हराकर धमाका कर दिया। भारतीय महिलाओं ने शूटआउट तक खिंचे इस मुकाबले में टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मैडलिस्ट अर्जेंटीना को 2-1 से शिकस्त दी। निर्धारित समय तक मुकाबला 3-3 से बराबरी पर था।

भारत की तरफ से लालरेमसियामी ने तीसरे और गुरजीत कौर ने 36वें और 50वें मिनट में गोल दागा, जबकि अर्जेंटीना के लिए ऑगस्टिना गोर्जेलानी ने 22वें, 37वें और 45वें मिनट में हैट्रिक करके मैच को शूटआउट तक पहुंचाया। भारत और अर्जेंटीना अब दूसरे मैच में रविवार को एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। ये भारतीय महिला हॉकी टीम की अर्जेंटीना के खिलाफ पहली जीत थी।

Kuortane Games: नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मैडल, ओलंपिक चैंपियन को शिकस्त

सविता पूनिया की अगुवाई में भारतीय महिला Hockey टीम ने बेहतरीन शुरुआत की और शुरू से ही अर्जेंटीना के खिलाफ दबाव बनाए रखा और मुकाबले के तीसरे मिनट में ही खाता खोल दिया। जब लालरेमसियामी ने एक बेहतरीन पास को अपने कब्जे में लेते हुए विपक्षी खिलाड़ियों को चकमा देते हुए फील्ड गोल किया। हालांकि इस बीच अर्जेंटीना के खिलाड़ियों ने गोल करने के कई मौके बनाए, लेकिन भारतीय गोलकीपर ने उनके सभी प्रयासों को असफल कर दिया। पहले क्वार्टर की समाप्ति तक भारत 1-0 से आगे रहा।

Indonesia Open 2022: सेमीफाइनल में पहुंचे प्रणय, अब खिताबी जीत पर निशाना

भारतीय Hockey टीम को मिला एक रेड कॉर्ड

हाफ टाइम तक भारत ने 2 और अर्जेंटीना ने 5 पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन सिर्फ अर्जेंटीना एक पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने में सफल हो पाई थी। तीसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने भारतीय Hockey टीम पर दबाव बनाने का प्रयास किया और मुकाबले के 36वें मिनट में उन्हें पेनल्टी स्ट्रोक मिला और गोरजेलेनी अगस्टिना ने उसे गोल में तब्दील करते हुए स्कोर 1-2 कर दिया। लेकिन भारतीय महिला खिलाड़ियों ने हार नहीं मानी और पलटवार करते हुए एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया। जिसे गुरजीत कौर ने मुकाबले के 36वें मिनट में गोल में तब्दील कर दिया और स्कोर 2-2 हो गया। वहीं, तीसरा क्वार्टर खत्म होने में सिर्फ 90 सेकेंड ही बचे थे कि नवनीत कौर को ग्रीन कार्ड दिया गया। इस तरह मैदान पर 10 खिलाड़ियों के ही साथ भारत मैच में आगे बढ़ा।

भारतीय महिलाओं ने लिया टोक्यो की हार का बदला

शूटआउट में नेहा गोयल और सोनिका ने भारत के लिए गोल किए, जबकि मौजूदा प्रो लीग चैंपियन अर्जेंटीना के लिए विक्टोरिया ग्रानाटो एकमात्र स्कोरर रहीं। इस तरह सविता पूनिया की टीम ने यादगार जीत दर्ज की और टोक्यो ओलंपिक सेमीफाइनल में इसी प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ मिली 1-2 की हार का बदला भी चुकता किया। भारतीय Hockey टीम ने मैच में मजबूत शुरुआत की और दबदबा बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here