BCCI ने साहा को धमकाने वाले बोरिया मजूमदार पर लगाया 2 साल का प्रतिबंध

0
479
BCCI imposes 2-year ban on Boria Majumdar, who threatened Saha latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को इंटरव्यू के नाम पर धमकाने वाले क्रिकेट के इतिहासकार, पत्रकार और बायोग्राफी राइटर बोरिया मजूमदार पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। इसी साल फरवरी में हुए इस हादसे का खुलासा खुद ऋद्धिमान साहा ने किया था।

उन्होंने वॉट्सऐप पर की गई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर कर यह आरोप लगाया था कि एक पत्रकार ने उन्हें इंटरव्यू देने के लिए दबाव डाला था। यह बात सामने आने पर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी इस मामले में तुरंत जांच करने की मांग थी।

UEFA Champions League: विलारियाल को 5-2 से हराकर 10वीं बार फाइनल में लिवरपूल

2 साल के प्रतिबंध में स्टेडियम में नो-एंट्री

BCCI ने देश के सभी राज्य यूनिट्स को यह आदेश दिया हैं कि, बोरिया मजुमदार को किसी भी स्टेडियम में जाने की इजाजत न दी जाए। बोर्ड ने अंतरराष्ट्रीय मुकाबलो के आलावा घरेलू मुकाबलों में भी बोरिया को मीडिया प्रत्याय देने से इंकार कर दिया है। इसका मतलब यह है कि, अब मजूमदार को टीम इंडिया के किसी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। किसी भी भारतीय खिलाड़ी को यह इजाजत नहीं होगी कि वे बोरिया से किसी भी किस्म की बातचीत करें।

Khelo India University Games: चैंपियन बनी जैन यूनिवर्सिटी, श्रीधर ने जीते 7 गोल्ड

बीसीसीआई ने बैठाई जांच समिति

इस प्रकरण के बारे में जब पता चला तो, BCCI ने अपने उपाध्यक्ष- राजीव शुक्ला, कोषाघ्यक्ष- अरुण धूमल और एपेक्स काउंसिल मेंबर- प्रभतेज भाटिया को 3 सदस्यीय जांच समिति का गठन करने को कहा। इस समिति के गठित होने के बाद ही मजूमदार के खिलाफ ये सख्त फैसले सुनाए गए।

IPL 2022: हार के चौके से बचना चाहेगी बैंगलोर, Chennai Super Kings से आज दूसरा मुकाबला

साहा ने यह स्क्रीनशॉट किया था शेयर 

विकेटकीपर बल्लेबाज ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया, उसमें जर्नलिस्ट ने उनसे कहा था, ‘मेरे साथ एक इंटरव्यू करोगे। यह अच्छा होगा। उन्होंने (सेलेक्टर्स) केवल एक ही विकेटकीपर चुना। कौन बेस्ट है। तुमने 11 जर्नलिस्ट को चुनने की कोशिश की, जोकि मेरे हिसाब से सही नहीं है। उसे चुनें जो ज्यादा मदद कर सके। तुमने कॉल नहीं किया। मैं अब तुम्हारा कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा और मैं इसे याद रखूंगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here