IPL 2022: हार के चौके से बचना चाहेगी बैंगलोर, Chennai Super Kings से आज दूसरा मुकाबला

0
289
IPL 2022 Bangalore would like to avoid the fours of defeat, the second match against Chennai Super Kings today latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। IPL 2022 में आज 49वां मुकाबला Chennai Super Kings (CSK) और Royal Challengers Bangalore (RCB) के बीच होने जा रहा है। पूणे के MCA स्टेडियम में होने वाला यह महामुकाबला शाम 7ः30 बजे प्रसारित होगा। दोनों टीमें IPL में अब-तक 29 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें से 19 मैच चेन्नई ने तो बैंगलौर ने सिर्फ 9 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

Premiere League: ब्रेंटफोर्ड को 3-0 से हराया, जीत की पटरी पर लौटी Manchester United

आज के मैच में यह देखना अहम होगा कि क्या धोनी की कप्तानी में चेन्नई जीत का सिलसिला जारी रखती है या नहीं। वहीं, बैंगलौर के लिए यह मुकाबला क्वालिफाई होने के लिए बेहद जरूरी होगा। पॉइंट्स टेबल में Chennai Super Kings 9 मैचों में 6 हार और 3 जीत के साथ में 9वें स्थान पर है। वहीं, Royal Challengers Bengaluru 10 मेचों में 5 जीत और 5 हार के साथ में छठें स्थान पर है।

Khelo India Games: प्रिया मोहन का धमाका दुती चंद को हराकर जीता गोल्ड मेडल

Chennai Super Kings के बल्लेबाजों द्वारा पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। इस मैच में चेन्नई ने हैदराबाद को 13 रन हराकर शानदार वापसी की थी। वहीं, लगातार तीन मुकाबले हार के आ रही Royal Challengers Bangalore की टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। उम्मीद है कि इस मुकाबले में बैंगलौर अच्छी वापसी करेगी।

Junior World Weightlifting Championship: हर्षदा ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया पहला गोल्ड

ऑलरांउडर्स की धनी है Chennai Super Kings

IPL में हमेशा से ही अनुभवी खिलाड़ियों के लिए जाने जाने वाली Chennai Super Kings के पास इस वर्ष भी अनुभवी खिलाड़ियों की कोई कमी नही है। टीम के पास इस साल भी शानदार खिलाड़ी हैं। टीम के पास बल्लेबाजी में ऋतुराज गायकवाड़, रोबिन उथ्थाप्पा, अंबाती रायडू और महेन्द्र सिंह धोनी जैसे उच्च स्तर का अपर ऑर्डर हैं।

वहीं, मिडिल ऑर्डर में मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जाडेजा और ड्वेन ब्रावो जैसे वर्ल्ड क्लास ऑलरांउडर्स हैं। वहीं, गेंदबाजी में टीम थोड़ी कमजोर दिखाई देती है। टीम में क्रिस जॉर्डन, महीश थीक्षणा और राजवर्धन हंगरेकर जैसे कम अनुभवी गेंदबाज हैं।

Madrid Open: एम्मा रादुकानू ने मार्ता कोस्त्युक को हराया, नाओमी ओसाका की हुई विदाई

Royal Challengers Bangalore के पास संतुलित टीम

IPL में हर साल की तरह इस साल भी Royal Challengers Bangalore के पास शानदार टीम है। टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई है। टीम के अपर ऑर्डर में कप्तान फाफ डू प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं, मिडिल ऑर्डर में टीम के पास ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, वनिंदू हसरंगा और शहबाज अहमद जैसे बढिया ऑलरांउडर्स मौजूद हैं।

गेंदबाजी में टीम के पास डेविड वीली, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप सिंह जैसे गेंदबाज शामिल हैं। टीम में आज हर्षल पटेल की वापसी को लेकर अभी कोई खबर नही आई है। वे पिछले डबल हेडर में मुुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद पारिवारिक कारण से टीम से बाहर हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here