दूसरे US Open 2020 सेमीफाइल में डेनिएल मेदवेदेव को सीधे सेटों में दी मात
पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में खेलेंगे थिएम
नई दिल्ली। दूसरी वरीयता प्राप्त डोमिनिक थिएम भी US Open 2020 के फाइनल में पहुंच गए हैं। आज खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में थिएम ने डेनिएल मेदवेदेव को सीधे सेटों में 2-6, 6-7, 6-7 से मात दी। फाइनल में उनका मुकाबला पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा।
DOMINIC THIEM IS INTO THE #USOPEN FINAL FOR THE FIRST TIME IN HIS CAREER! pic.twitter.com/XUVfxzfPzn
— US Open Tennis (@usopen) September 12, 2020
थिएम ने पहला सेट आसानी से 2-6 से जीत लिया था। लेकिन दूसरे सेट में मेदवेदेव ने पलटवार किया और एक समय 4-1 की बढ़त बना ली थी। लेकिन थिएम ने संयत रहते हुए इस बढ़त को कम किया और अंत में सेट 6-7 से अपने नाम किया। तीसरे सेट में भी जोरदार टक्कर देखने को मिली। लेकिन तीसरा सेट भी 6-7 से थिएम के नाम रहा। थिएम अपने करियर में पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। थिएम US Open के फाइनल में पहुंचने वाले पहले ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी हैं।
Dominant Dominic gets it done.
One. Win. Away. Now. pic.twitter.com/jjkidPs5Jw
— US Open Tennis (@usopen) September 12, 2020
एजेक्जेंडर ज्वेरेव ने दी पाब्लो कारेनो बुस्ता को मात
जर्मनी के एजेक्जेंडर ज्वेरेव US Open 2020 के पुरूष वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने पांच सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता को 6-3, 6-2, 3-6, 4-6, 3-6 से मात दी। अब US Open 2020 फाइनल में उनका मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में डोमिनिक थिएम और मेदवेदेव के बीच चल रहे मैच के विेजेता से होगा।
पहला सेमीफाइनल जर्बदस्त उतार-चढ़ाव वाला रहा। पाब्लो बुस्ता ने मैच के पहले गेम के साथ ही मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। उन्होंने पहले दो सेट 6-3 और 6-2 से अपने नाम किए। लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो इतिहास बन गया। पहले दो सेट हारने के बाद अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जबर्दस्त वापसी की और तीसरा सेट 3-6 से अपने नाम किया। उस दौरान भी यह लग रहा था कि बुस्ता फाइनल का रास्ता ढूंढ लेंगे। लेकिन ज्वेरेव ने बाद में बुस्ता को कहीं नहीं टिकने दिया। और पहले दो सेट हारने के बाद आखिरी तीनों सेट 3-6, 4-6 और 3-6 से अपने नाम कर फाइनल का टिकट कटाया।
Down two sets, but NEVER out of this one.
Alexander Zverev has reached the #USOpen final. pic.twitter.com/kM19L8roYU
— US Open Tennis (@usopen) September 11, 2020
ज्वेरेव का यह पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल होगा। ज्वेरेव 1994 के बाद US Open के फाइनल में पहुंचने वाले जर्मनी खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले मिशेल स्टिच आखिरी बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे।
One. Game. Away. pic.twitter.com/o5jh3jzn66
— US Open Tennis (@usopen) September 11, 2020
महिला US Open 2020 final अजारेंका-ओसाका के बीच
महिला वर्ग का US Open 2020 final विक्टोरिया अजारेंका और नाओमी ओसाका के बीच खेला जाएगा।। गुरूवार देर रात खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों मे विक्टोरिया अजारेंका ने सेरेना विलियम्स को 6-1, 3-6, 3-6 से मात दी। वहीं नाओमी ओसाका ने जेनिफर ब्राडी को 6-7, 6-3, 3-6 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। महिला एकल US Open 2020 final शनिवार को खेला जाएगा।
7 साल बाद ग्रैंड स्लैम फाइनल में अजारेंका
विक्टोरिया अजारेंका 7 साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम के महिला एकल मुकाबले के फाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले वर्ष 2012 तथा 2013 में लगातार दो साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता था और यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी। ऐसे में वर्तमान यूएस ओपन में सेमीफाइनल में उनकी जीत को ऐतिहासिक माना जा सकता है।
#Kolkata Knight Riders: इयोन माॅर्गन और पेट कमिंस खेलेंगे ओपनिंग मैच
राष्ट्रीय बैडमिंटर शिविर रद्द: थाॅमस और उबेर कप में बिना ट्रायल जाएगी भारतीय टीम!
कड़े संघर्ष में मिली ओसाका को जीत
ओसाका को US Open 2020 सेमीफाइनल में जीतने में खासा पसीना बहना पड़ा। पहले सेट में ओसाका और ब्राडी ने बराबरी का खेल दिखाया। अंत में इस सेट को ओसाका ने 6-7 से जीता। दूसरे सेट में शुरू से ही ब्राडी हावी रहीं और उन्होंने ओसाका की सर्विस दो बार ब्रेक की और सेट 6-3 से अपने नाम किया। तीसरे सेट में ओसाका ने एक बार फिर अपनी शानदार फार्म को दर्शाते हुए बढ़त बनाई और ब्राडी की सर्विस ब्रेक की। ब्राडी कई प्रयासों के बाद भी ओसाका की सर्विस नहीं ब्रेक कर सकीं। और अंत में ओसाका ने तीसरा सेट 3-6 से अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह बनाई।
US Open 2020: टॉप पर सेरेना
अगर US Open ग्रैंड स्लैम की बात करें तो सेरेना यहां सर्वाधिक मैच जीतने वाली खिलाड़ी हैं। सेरेना अभी तक यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम में 106 मैच जीत चुकी हैं, जबकि दूसरे स्थान पर उनकी बहन वीनस विलियम्स हैं, जिनके खाते में यहां 79 मैचों की जीत है। तीसरे स्थान पर विक्टोरिया अजारेंका हैं, जिन्होंने यूएस ओपन में 38 मैच जीत रखे हैं।