US Open 2020: मैराथन मुकाबला जीत ज्वेरेव फाइनल में

0
657
Alexander Zverev reached in US Open final defeated pablo busta
Image Credit: Twitter/@usopen

स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता को हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई

दो सेट हारने के बाद US Open 2020 के सेमीफाइनल में आखिरी तीन सेटों में किया चमत्कार

नई दिल्ली। जर्मनी के एजेक्जेंडर ज्वेरेव US Open 2020 के पुरूष वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने पांच सेटों तक चले मैराथन मुकाबले में स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता को 6-3, 6-2, 3-6, 4-6, 3-6 से मात दी। अब US Open 2020 फाइनल में उनका मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में डोमिनिक थिएम और मेदवेदेव के बीच चल रहे मैच के विेजेता से होगा।

पहला सेमीफाइनल जर्बदस्त उतार-चढ़ाव वाला रहा। पाब्लो बुस्ता ने मैच के पहले गेम के साथ ही मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। उन्होंने पहले दो सेट 6-3 और 6-2 से अपने नाम किए। लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो इतिहास बन गया। पहले दो सेट हारने के बाद अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जबर्दस्त वापसी की और तीसरा सेट 3-6 से अपने नाम किया। उस दौरान भी यह लग रहा था कि बुस्ता फाइनल का रास्ता ढूंढ लेंगे। लेकिन ज्वेरेव ने बाद में बुस्ता को कहीं नहीं टिकने दिया। और पहले दो सेट हारने के बाद आखिरी तीनों सेट 3-6, 4-6 और 3-6 से अपने नाम कर फाइनल का टिकट कटाया।

ज्वेरेव का यह पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल होगा। ज्वेरेव 1994 के बाद US Open के फाइनल में पहुंचने वाले जर्मनी खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले मिशेल स्टिच आखिरी बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे।

महिला US Open 2020 final अजारेंका-ओसाका के बीच

महिला वर्ग का US Open 2020 final विक्टोरिया अजारेंका और नाओमी ओसाका के बीच खेला जाएगा।। गुरूवार देर रात खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों मे विक्टोरिया अजारेंका ने सेरेना विलियम्स को  6-1, 3-6, 3-6 से मात दी। वहीं नाओमी ओसाका ने जेनिफर ब्राडी को 6-7, 6-3, 3-6 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। महिला एकल US Open 2020 final शनिवार को खेला जाएगा।

7 साल बाद ग्रैंड स्लैम फाइनल में अजारेंका

विक्टोरिया अजारेंका 7 साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम के महिला एकल मुकाबले के फाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले वर्ष 2012 तथा 2013 में लगातार दो साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता था और यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी। ऐसे में वर्तमान यूएस ओपन में सेमीफाइनल में उनकी जीत को ऐतिहासिक माना जा सकता है।

#Kolkata Knight Riders: इयोन माॅर्गन और पेट कमिंस खेलेंगे ओपनिंग मैच

राष्ट्रीय बैडमिंटर शिविर रद्द: थाॅमस और उबेर कप में बिना ट्रायल जाएगी भारतीय टीम!

कड़े संघर्ष में मिली ओसाका को जीत

ओसाका को US Open 2020 सेमीफाइनल में जीतने में खासा पसीना बहना पड़ा। पहले सेट में ओसाका और ब्राडी ने बराबरी का खेल दिखाया। अंत में इस सेट को ओसाका ने 6-7 से जीता। दूसरे सेट में शुरू से ही ब्राडी हावी रहीं और उन्होंने ओसाका की सर्विस दो बार ब्रेक की और सेट 6-3 से अपने नाम किया। तीसरे सेट में ओसाका ने एक बार फिर अपनी शानदार फार्म को दर्शाते हुए बढ़त बनाई और ब्राडी की सर्विस ब्रेक की। ब्राडी कई प्रयासों के बाद भी ओसाका की सर्विस नहीं ब्रेक कर सकीं। और अंत में ओसाका ने तीसरा सेट 3-6 से अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह बनाई।

US Open 2020: टॉप पर सेरेना

अगर US Open ग्रैंड स्लैम की बात करें तो सेरेना यहां सर्वाधिक मैच जीतने वाली खिलाड़ी हैं। सेरेना अभी तक यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम में 106 मैच जीत चुकी हैं, जबकि दूसरे स्थान पर उनकी बहन वीनस विलियम्स हैं, जिनके खाते में यहां 79 मैचों की जीत है। तीसरे स्थान पर विक्टोरिया अजारेंका हैं, जिन्होंने यूएस ओपन में 38 मैच जीत रखे हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here