कोलकाता नाइट राइडर्स इयोन माॅर्गन और पेट कमिंस खेलेंगे ओपनिंग मैच
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड वनडे सीरीज समाप्त होते ही पहुंचेंगे यूएई, क्वारैंटाइन पीरियड हुआ कम
नई दिल्ली। आईपीएल शुरू होने से पहले Kolkata Knight Riders के लिए एक अच्छी खबर आई है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन माॅर्गन और ऑस्ट्रेलियाई पेट कमिंस दोनों आईपीएल के सभी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। पहले संभावना जताई जा रही थी कि ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड वन-डे सीरीज के कारण दोनों खिलाड़ी लीग के पहले कुछ मैचों के दौरान #Kolkata Knight Riders टीम का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन अब इन कयासों पर विराम लग गया है।
सूत्रों का कहना है कि संभावना जताई जा रही थी कि लीग के लिए यूएई पहुंचने के बाद दोनों को 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन भी रहना होगा। लेकिन अब Kolkata Knight Riders ने क्वारैंटाइन पीरियड को 6 दिन करवा लिया है। जिससे माॅर्गन और कमिंस का 23 सितंबर को होने वाले पहले मैच में खेलना तय हो गया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड वन डे सीरीज 16 सितंबर को समाप्त हो जाएगी। जबकि आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होगी।
This year, the Knight Riders have only one chant and one salute, and it’s all about you.
Tu jaan le tu kaun hai, #TuFanNahiToofanHai#KKR #HaiTaiyaar #Dream11IPL pic.twitter.com/9cfFAVrY4P
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 9, 2020
यूएई पहुंची एंटी करप्शन यूनिट
IPL के दौरान खिलाड़ियों को सटोरियों और अन्य अवांछित गतिविधियों से दूर रखने की भी पूरी तैयारी है। इसी के तहत बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट की टीम भी यूएई पहुंच चुकी है। जिसका पूरा फोकस सोशल मीडिया के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रभावित करने की कवायद पर होगा। सूत्रों का कहना है कि अजीत सिंह की अगुवाई में यूएई पहुंची एंटी करप्शन यूनिट की टीम इस संबंध में IPL खिलाड़ियों की वीडियो काउंसलिंग भी करेगी। यूनिट की 8 सदस्यीय टीम मंगलार को दुबई पहुंची थी और फिलहाल 6 दिन के क्वारैंटाइन पीरियड पर है।
- राष्ट्रीय बैडमिंटर शिविर रद्द: थाॅमस और उबेर कप में बिना ट्रायल जाएगी भारतीय टीम!
- Breaking News: US Open 2020 final में अजारेंका-ओसाका
दीपक चाहर Corona निगेटिव
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर बुधवार को अपनी टीम में वापस लौट आए हैं। उनके पिछले दो Corona टेस्ट निगेटिव पाए गए। जिसके बाद चाहर को कैंप में वापस आने की अनुमति मिल गई। चाहर और एक अन्य क्रिकेटर सीएसके के कई स्टाफ मेंबर्स के साथ Corona संक्रमित पाए गए थे। सीएसके के सीईओ के एस विश्वनाथन ने एजेंसी को बताया कि दीपक चाहर के पिछले दो Corona टेस्ट निगेटिव आए हैं और वो टीम बबल में वापस लौट आए हैं। हालांकि अब बीसीसीआई के प्रोटोकाल के अनुसार चाहर को कार्डियो वेस्कुलर टेस्ट से गुजरना होगा। जो इस बात की पुष्टि करेगा कि वे बीमारी से पूरी तरह उबर चुके हैं। इसके बाद उनका एक और Corona टेस्ट किया जाएगा। वो टेस्ट भी अगर निगेटिव आता है, तो चाहर वापस ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं।