IND vs SL T20: इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने बहाया पसीना

0
418

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (IND vs SL)के बीच टी20 सीरीज का आगाज 24 फरवरी को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा। इसके लिए भारत और श्रीलंका की टीमें लखनऊ पहुंच चुकी हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में मेजबान खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान और टीम के कोच राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों को टिप्स देते नजर आए।

IPL 2022 में खेलेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, बोर्ड ने दी अनुमति

दीपक चाहर पर संशय बरकरार

टीम इंडिया का अभ्यास सत्र दोपहर एक बजे से शुरू हुआ। तीन घंटे तक चले प्रैक्टिस सेशन में युवा बल्लेबाज ईशान किशन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सहित अन्य खिलाड़ी कड़ी मेहनत करते नजर आए। हालांकि, दीपक चाहर टीम के साथ नहीं दिखे। ऐसा माना जा रहा है कि वह इस मुकाबले के लिए फिट नहीं है। लेकिन, इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि दीपक चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर चले गए थे। चाहर ने भारत को बढ़ियां शुरुआत दिलाई थी और दोनों ओपनर को आउट कर मेहमान टीम को बैकफुट पर कर दिया था।

Team India के गेंदबाजी कोच को बदलने की मांग

श्रीलंकाई टीम भी आज करेगी प्रैक्टिस 

मंगलवार सुबह 11 बजे श्रीलंका की टीम लखनऊ पहुंच गई। होटल में चार बजे तक रहेगी। मेहमान टीम शाम पांच बजे से रात आठ बजे अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी। हालांकि, ये दोनों टीमें बुधवार को भी अलग-अलग शिफ्ट में अपनी तैयारी को परखेंगी।

IND W vs NZ W: न्यूजीलैंड ने चौथे वनडे मैच में भारत को 63 रन से दी शिकस्त

भारतीय टीम

राहुल द्रविड़ (कोच), रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विकेटकीपर संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश्वर, दीपक हुड्डा, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मुहम्मद सिराज, यजुवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here