नई दिल्ली। एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग के तहत भारत और स्पेन (IND vs SPN) की बीच दो मैच 26 और 27 फरवरी को भुवनेश्वर में खेले जाएंगे। इन मैचों के लिए हॉकी इंडिया ने 22 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। गोलकीपर सविता को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि डीप ग्रेस इक्का उपकप्तान हैं।
ICC T20 Rankings में टॉप पर पहुंचा भारत
कुछ नए चेहरों को मिला मौका
स्पेन के खिलाफ खेले जाने वाले मैचों के लिए घोषित की गई टीम में कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। झारखंड की युवा फॉरवर्ड संगाती कुमारी ने जूनियर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और अब उन्हें मुख्य टीम में भी शामिल किया गया है। संगाती के अलावा भी कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इन सभी खिलाड़ियों ने जूनियर टीम के लिए अच्छा खेल दिखाया था।
Pro Kabaddi League Playoffs में आज 2 एलिमिनेटर मैच, यूपी योद्धा को पुणेरी पलटन की चुनौती
युवा खिलाड़ी लगातार कर रहे हैं सुधार-जैनेक
टीम के चयन को लेकर भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच जैनेक स्कोपमैन ने कहा कि स्पेन के खिलाफ मैच को लेकर वे उत्साहित हैं। ओमान से लौटने के बाद टीम ने दो सप्ताह तक अच्छे से अभ्यास किया है। टीम में चुने गए 22 खिलाड़ी स्पेन के खिलाफ यह दिखाने को तैयार होंगे कि वे क्या कर सकते हैं। जब आपके पास खिलाड़ियों का अच्छा समूह होता है तो हमेशा ही टीम का चयन मुश्किल हो जाता है। लेकिन युवा खिलाड़ी लगातार सुधार कर रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह देखना सुखद है।
Strandja Memorial Tournament: निकहत क्वार्टर फाइनल से करेंगी अपने अभियान का आगाज
लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है स्पेन की टीम
भारतीय कोच ने स्पेन के बारे में बात करते हुए कहा “स्पेन एक मजबूत टीम है और उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। टोक्यो में यह टीम करीबी अंतर से सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी। उन्होंने लगातार उच्च स्तर पर शानदार खेल दिखाया है। पिछले विश्व कप में भी यह टीम ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गई थी। वो काफी प्रतिभावान हैं और मजबूत डिफेंस के साथ खेलते हैं। इसलिए हम अपनी खुद की स्पीड, क्षमता और मजबूत डिफेंस पर ध्यान दे रहे हैं ताकि उन्हें हरा सकें।”
स्पेन के खिलाफ मैचों के लिए भारतीय टीम
सविता (कप्तान), बिचु देवी खरीबाम और रजनी एतिमारपु, दीप ग्रेस एक्का (उपकप्तान), गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, इशिका चौधरी, निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू पुखरंबम, ज्योति, मोनिका, नेहा, नवजोत कौर, नमिता टोप्पो, वंदना कटारिया, शर्मिला देवी, नवनीत कौर, लालरेमसियामी, संगीता कुमारी, राजविंदर कौर, रश्मिता मिंज, अक्षता अबसो ढेकाले, सोनिका, मारियाना कुजूर, ऐश्वर्या राजेश चौहान।