Pro Kabaddi League Playoffs में आज 2 एलिमिनेटर मैच, यूपी योद्धा को पुणेरी पलटन की चुनौती  

0
324
Advertisement

नई दिल्‍ली। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League, Playoffs) में आज यानी सोमवार से प्‍लेऑफ मैच खेले जाएंगे। आज 2 एलिमिनेटर मैच खेले जाएंगे। दोनों एलिमिनेटर की विजेता टीम का सामना सेमीफाइनल में पॉइंट टेबल में टॉप 2 में रहने वाली पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्‍ली से होगा। दिन का पहले एलिमिनेटर मैच में यूपी योद्धा और पुणेरी पलटन की टीमें आमने-सामने होगी। जबकि दिन का दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला गुजरात जायंट्स बनाम बेंगलुरु बुल्‍स के बीच खेला जाएगा। पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।  दूसरा मुकाबला रात 8.30 बजे खेला जाएगा।

Pro Kabaddi League: प्‍लेऑफ में पहुंची ये 6 टीमें

पुणेरी पलटन ने छठे स्थान पर रहते हुए किया था क्वालीफाई

Pro Kabaddi League के मौजूदा सीजन की अंक तालिका पर नजट डाली जाए तो यूपी योद्धा की टीम तीसरे स्‍थान पर थी, जबकि पुणेरी पलटन ने छठे स्‍थान पर रहते हुए प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई किया। गुजरात चौथे स्‍थान पर और बेंगलुरु बुल्‍स 5वें स्‍थान पर रही थी।

Asian Games के लिए टीम में चयनित होने के बाद अब मनमानी नहीं कर सकेंगे तीरंदाज

आज इन टीमों में होंग एलिमिनेटर मैच 

यूपी योद्धा: सुरेंद्र गिल, प्रदीप नरवाल, मोहम्मद मसूद करीम, मोहम्मद तघी पेन महली, श्रीकांत जाधव, साहिल, गुलवीर सिंह, अंकित, गौरव कुमार, आशीष नगर, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, नितिन पंवार, गुरदीप।

पुणेरी पलटन: पवन कुमार कादियान, हादी ताजिक, बालासाहेब शाहजी जाधव, पंकज मोहिते, संकेत सावंत, गोविंद गुर्जर, मोहित गोयल, विक्टर ओनयांगो ओबिएरो, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह, राहुल चौधरी, नितिन तोमर, ई सुभाष, सोमबीर, कर्मवीर विश्वास एस, अविनेश नादराजन, सौरव कुमार।

अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने Rohit Sharma

गुजरात जायंट्स: परवेश भैंसवाल, सुनील कुमार, रविंदर पहल, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, गिरीश मारुति एर्नाक, रतन के, हर्षित यादव, मनिंदर सिंह, हादी ओश्तोरक, महेंद्र गणेश राजपूत, सोनू, सुलेमान पहलवानी, हरमनजीत सिंह, अंकित, सुमित।

बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार सेहरावत, बंटी, डोंग जियोन ली, अबोलफजल मघसोदलौ महली, चंद्रन रंजीत, जीबी मोरे, दीपक नरवाल, अमित श्योरण, सौरभ नंदल, मोहित सेहरावत, जियाउर रहमान, महेंद्र सिंह, मयूर जगन्नाथ कदम, विकास, अंकित।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here