Asian Games में भारतीय क्रिकेट टीम के हिस्सा लेने पर संशय, जानिए वजह 

0
358

नई दिल्ली। इस साल सितंबर में हांग्झू में होने वाले एशियन गेम्स (Asian Games) में क्रिकेट प्रतियोगिता भी होनी है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम कि हिस्सेदारी की उम्मीद काफी कम नजर आ रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)के सचिव जय शाह ने हाल में कहा है कि अभी इस पर फैसला होना बाकी है और वह अपनी पहले की प्रतिबद्धताओं को ध्यान में रखकर ही कोई फैसला होगा। एशियन गेम्स का आयोजन सितंबर माह में होना है।

Ranji Trophy: अब्दुल समद ने 68 गेंदों में ठोका शतक

Asian Games का आगाज 10 सितंबर से 

Asian Games10 से 25 सितंबर तक खेले जाने हैं, जिसके 3 सप्ताह बाद टी-20 विश्व कप की भी शुरुआत होगी। इसी बीच एशिया कप का भी आयोजन होना है ऐसे में टीम इंडिया का एशियन गेम्स में हिस्सा लेना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। जय शाह ने कहा, ‘जहां तक एशियन गेम्स में हिस्सेदारी की बात है तो इस पर अभी विचार किया जा रहा है कि हमें दोनों (महिला और पुरुष) टीमें भेजनी हैं या नहीं। इस पर हम पुरानी प्रतिबद्धताओं को ध्यान में रखकर कोई फैसला करेंगे।’

Dubai Tennis Championships में सानिया मिर्जा और हरादे का सफर समाप्त

BCCI सचिव जय शाह ने दिया ये बयान

Asian Games के आयोजन के समय ही भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड का भी दौरा करना है। जहां उन्हें 3 टी-20 और 3 वनडे मुकाबले भी खेलने हैं। बोर्ड सेक्रेटरी ने भी द्विपक्षीय सीरीजों को प्राथमिकता देने कि बात की है। उनका कहना है कि, ‘बोर्ड ने इस मुश्किल समय में सभी का साथ दिया है और बोर्ड अपनी द्विपक्षीय प्रतिबद्धताओं का पूरा सम्मान करता है। हम भारत में अपने फैंस के लिए प्रतिबद्ध हैं और यह बेहद जरूरी है कि हम अपने घरेलू सीजन को सुरक्षित रखें। एफ़टीपी [फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम] जो बनाया गया है उसका पालन करने की जरूरत है।’

40 साल बाद International Olympic Committee सत्र की मेजबानी करेगा भारत 

अभी तक सहमति नहीं बनी

हाल ही में ओलंपिक में भी क्रिकेट को शामिल करने की चर्चा हो रही थी लेकिन BCCI की ओर से इस पर अभी भी सहमति नहीं बन सकी है, हालांकि बोर्ड के सचिव जय शाह का कहना है कि ICC और BCCI दोनों सेम पेज पर हैं और दोनों क्रिकेट की ग्रोथ के लिए ओलंपिक में शामिल होना जरूरत मानते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here