IND W vs NZ W: न्यूजीलैंड ने भारत को दी शिकस्त, बेकार गई मिताली राज की हाफसेंचुरी 

0
282

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND W vs NZ W) पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में 62 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। कप्तान मिताली राज ने हाफसेंचुरी जड़ी, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें ज्यादा साथ नहीं मिला और टीम को सीरीज में 0-1 से पीछे होना पड़ा। न्यूजीलैंड की ओर से सूजी बेट्स ने शानदार सेंचुरी जड़ी, जबकि गेंदबाजी में जेस केर ने चार विकेट चटकाए।

Ind vs WI ODI Series : Rohit Sharma ने रचा इतिहास

बेट्स ने जमाया शानदार शतक  

IND W vs NZ W के बीच खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड टीम के लिए बेट्स ने 111 गेंद में 106 रन बनाए जिसकी मदद से मेजबान ने 275 रन का स्कोर बनाया। जवाब में भारतीय टीम 49.4 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई। अपना 221वां वनडे खेल रहीं 39 साल की मिताली ने शानदार फॉर्म कायम रखते हुए पिछली 11 पारियों में सातवां अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 73 गेंद में छह चौकों की मदद से 59 रन बनाए।

दिल्ली हाईकोर्ट: TTFI का निलंबन, प्रशासक की होगी नियुक्ति

इस मामले में मिताली भारत की पहली क्रिकेटर बनी

मिताली ने वनडे क्रिकेट में चार अलग-अलग टीमों ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड , श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक एक हजार रन पूरे करने के साथ ही चार्लोट एडवर्ड्स की बराबरी भी कर ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला वनडे में एक हजार रन पूरे करने वाली वह पहली भारतीय क्रिकेटर हो गई हैं। यस्तिका भाटिया ने 63 गेंद में 41 रन बनाए। हेली जेनसेन की शॉर्ट गेंद पर हालांकि वह अपना विकेट गंवा बैठीं। इसके बाद कोई भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सकीं। जेस केर ने 35 रन देकर चार विकेट लिए।

Pro Kabaddi League: पुणेरी पलटन और यूपी योद्धा की टीम ने दर्ज की जीत 

भारत ने आखिरी पांच विकेट 25 रन में चटकाए

इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए सूजी ने अपना 11वां वनडे शतक लगाया लेकिन भारत ने आखिरी पांच विकेट 25 रन के भीतर लेकर मेजबान को 48.1 ओवर में 275 रन पर रोक दिया। सूजी को 14 के स्कोर पर जीवनदान भी मिला जब पूजा वस्त्राकर की गेंद पर राजेश्वरी गायकवाड़ ने प्वाइंट में उनका कैच छोड़ा। इसका पूरा फायदा उठाकर सूजी ने 111 गेंद में 10 चौकों की मदद से 106 रन बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here