नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) ने वेस्टइंडीज की महिला वनडे क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है। डॉटिन ने जोहान्सबर्ग के द वांर्ड्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने मैच में 150 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। इस दौरान डॉटिन ने 158 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 18 चौके और 4 छक्के लगाए। बारिश की वजह से मैच में कोई रिजल्ट नहीं निकला। लेकिन डॉटिन ने अपनी बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज की वनडे क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया।
National Equestrian Championship: 7 दिवसीय शो जंपिंग घुड़सवारी आज से
स्टेफनी टेलर अभी भी टॉप पर
Deandra Dottin का यह स्कोर वेस्टइंडीज महिला वनडे क्रिकेट में दूसरा हाईएस्ट स्कोर है। इस मामले में स्टेफनी टेलर अभी भी पहले नंबर पर है। स्टेफनी ने श्रीलंका के खिलाफ 171 रनों की शतकीय पारी खेली थी, जोकि वेस्टइंडीज महिला वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का अबतक का बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। डॉटिन की तूफानी पारी देखकर ऐसा लग रहा था कि कोई भी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाएंगी और केवल बारिश ही डॉटिन की आक्रामक पारी को रोक सकती हैं। हालांकि हुआ भी वैसा ही।
पर्थ स्कॉचर्स ने चौथी बार BBL का खिताब जीतकर रचा इतिहास
तीसरे विकेट के लिए 186 रनों की अविजित साझेदारी
Deandra Dottin ने हैली मैथ्यूज के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 200 गेंदों पर 186 रनों की अविजित पार्टनरशिप की। यह पार्टनरशिप वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट में तीसरे विकेट लिए अबतक की सबसे बड़ी साझेदारी है। वहीं, महिला वनडे क्रिकेट में तीसरे विकेट के लिए ऑवरऑल नौवीं बड़ी साझेदारी है। मैथ्यूज ने फिफ्टी जड़ते हुए 51 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 63 गेंदों का सामना किया और 4 गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया।
अगले छह महीने टी-20 क्रिकेट नहीं खेलेंगे Tamim Iqbal,जानिए वजह
बारिश के कारण रद्द करना पड़ा मैच
30 साल की Deandra Dottin का वनडे में यह तीसरा शतक है। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका यह दूसरा वनडे शतक है। उनके इस शतकीय पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 45.3 ओवर में तीन विकेट पर 234 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 17.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए थे। लेकिन तभी बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा।