नई दिल्ली। आईपीएल फ्रैंचाइजी Chennai Super Kings के साथ इस बार की आईपीएल में कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। पहले टीम पर कोरोना अटैक, फिर रैना वापस लौट गए और अब हरभजन ने भी खेलने से इनकार कर दिया। ऐसे में सीएसके का प्रदर्शन प्रभावित होना स्वाभाविक है। दरअसल, रैना और हरभजन के आईपीएल में पिछले रिकाॅर्ड को देखते हुए उनकी भरपाई करना खासा मुश्किल काम है।
हरभजन सिंह भारतीय टीम का एक मजबूत स्तंभ रहे हैं। और उसी तरह से Chennai Super Kings के लिए भी वो एक मैच विनर खिलाड़ी माने जाते हैं। 40 साल की उम्र में भी उनकी फिरकी का जवाब दुनिया के अच्छे से अच्छे बल्लेबाज के पास नहीं है। इसकी पुष्टि उनके आंकड़े भी करते हैं। भज्जी उन गेंदबाजों की सूची में शामिल हैं, जिनके नाम आईपीएल में 150 से अधिक विकेट दर्ज हैं। भज्जी 160 मैचों में यह आंकड़ा छू चुके हैं।
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 4, 2020
तो इस कारण बदला Messi ने बार्सिलोना छोड़ने का फैसला
जरूरत पर विकेट निकालने की ताकत
हरभजन की सबसे बड़ी ताकत है, गेंदबाजी करते समय उनकी एकाग्रता। वे गुस्सा हो सकते हैं लेकिन बल्लेबाज के दबाव में नहीं आते हैं। यही कारण है कि जब टीम को जरूरत होती है तो भज्जी विकेट निकाल ले जाते हैं। हालांकि Chennai Super Kings के पास इमरान ताहिर, रविंद्र जडेजा, पीयूष चावला, मिशेल सैंटनर और कर्ण शर्मा जैसे स्पिनर मौजूद हैं। लेकिन भज्जी के अनुभव की कमी सीएसके को महसूस होगी।
सीमा विवाद का असर, भारत में कार्यरत एकमात्र चीनी Table Tennis कोच वापस चीन लौटे
रैना का तो नाम ही काफी है
सुरेश रैना… आईपीएल के मैदान में यह नाम ही काफी है। Chennai Super Kings में अगर धोनी के बाद कोई सबसे बड़ा चेहरा रहा है तो वह सुरेश रैना का ही है। धोनी की परछाई माने जाने वाले रैना इस बार आईपीएल नहीं खेल रहे हैं। उनकी टीम में अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो Chennai Super Kings के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने 193 मैचों में 33.34 की औसत से 5368 रन बनाए हैं।
तो यूं हुआ Us Open के दूसरे दौर में में भारत का सफर समाप्त
तूफानी बल्लेबाज, मैच जिताने की क्षमता
रैना की गिनती इस समय आईपीएल के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में होती है। वैसे तो Chennai Super Kings के पास दिग्गज बल्लेबाजों की पूरी कतार है। लेकिन रैना की भरपाई संभव नहीं है। रैना जिस निडरता के साथ मैदान पर खेलते रहे, वो काम पूरी आईपीएल टीमों के एक-दो बल्लेबाज ही कर सके हैं। रैना ने अपने दम पर सीएसके को सबसे ज्यादा मैच जिताए हैं। यही कारण है कि अब फैंस भी Chennai Super Kings प्रबंधन से मांग कर रहे हैं कि रैना को भारत से बुलाकर वापस टीम में शामिल किया जाए।