World champion PV Sindhu pulls out of Thomas and Uber Cup
PV Sindhu
Advertisement

निजी कारणों से टर्नामेंट से हटीं PV Sindhu, डेनमार्क में सुपर 750 खेलने पर भी संशय

नई दिल्ली। विश्व चैंपियन PV Sindhu थॉमस एवं उबेर कप में नहीं खेलेंगी। उन्होंने निजी कारणों से टूर्नामेंट नहीं खेलने की घोषणा की है। इसके अलावा डेनमार्क में होने वाले सुपर 750 टूर्नामेंट में भी उनके खेलने की संभावना नहीं है।

थॉमस एवं उबेर कप तीन से 11 अक्टूबर के बीच डेनमार्क के आर्थस में खेला जाना है। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने पिछले सप्ताह जो नया संशोधित कैलेंडर जारी किया था उसमें यह पहला टूर्नामेंट है। PV Sindhu के पिता पी वी रमन्ना ने पीटीआई-भाषा से कहा, सिंधू कुछ निजी कारणों से थॉमस और उबेर कप फाइनल्स में हिस्सा नहीं ले पाएगी। हमने भारतीय बैडमिंटन संघ को उसके निर्णय से अवगत करा दिया है।

विवाद नहीं, पारिवारिक कारणों से भारत लौटा: Suresh Raina

थॉमस और उबेर कप फाइनल्स के बाद 13 से 18 अक्टूबर के बीच डेनमार्क ओपन और फिर 20 से 25 अक्टूबर तक डेनमार्क मास्टर्स का आयोजन किया जाएगा। ओलंपिक की दावेदार PV Sindhu अभी हैदराबाद में राष्ट्रीय बैडमिंटन शिविर में अभ्यास कर रही हैं।

डेनमार्क के लिए आवेदन भेजा, PV Sindhu के खेलने पर असमंजस

PV Sindhu के डेनमार्क में दो अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के मसले पर उनके पिता ने कहा, असल में इनमें भाग लेना भी संदिग्ध है। मेरे कहने का मतलब दोनों प्रतियोगिताओं के लिए आवेदन भेज दिया गया है, लेकिन यह उसके निजी कार्य पर निर्भर करता है कि वह इन दोनों में खेल पाएगी या नहीं। PV Sindhu के पिता ने कहा, वह डेनमार्क में एक टूर्नामेंट से हट सकती है। अगर वह अपना कार्य पूरा कर देती है तो वह एक टूर्नामेंट में खेलेगी।

Corona से रिकवर कर चुका हूं, जल्दी ही वापसी करूंगा: दीपक चाहर

सभी दिग्गज अभ्यास में जुटे

PV Sindhu के अलावा बी साई प्रणीत, विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और महिला युगल खिलाड़ी एन सिक्की रेड्डी ही राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास कर रहे हैं। जबकि सात्विक साईराज रंकीरेड्डी आंध्र प्रदेश में अपने गृहनगर अमलापुरम में है। अश्विनी पोनप्पा ने बेंगलुरु में रहने को प्राथमिकता दी और वह पादुकोण-द्रविड़ सेंटर ऑफ स्पोर्ट्स एक्सीलेन्स में अभ्यास कर रही है। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल अभी शिविर से नहीं जुड़ी है और अपने पति पारुपल्ली कश्यप और कुछ अन्य के साथ अलग से अभ्यास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here