Suresh Raina ने कहा-CSK मेरा परिवार, संभव हुआ तो वापस जा सकता हूं UAE
नई दिल्ली। तमाम तरह के कयासों के बीच IPL छोड़ने के मामले पर आज खुद Suresh Raina ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि किसी विवाद के कारण नहीं बल्कि पारिवारिक कारणों से मुझे वापस लौटना पड़ा। क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में Suresh Raina ने कहा कि भारत वापस लौटने का निर्णय आसान नहीं था। लेकिन पारिवारिक मसला गंभीर था। रैना ने यह भी कहा कि यदि संभव हुआ तो वो IPL खेलने यूएई वापस जा सकते हैं।
CSK में उठे विवाद के बारे में उन्होंने कहा कि CSK मेरा दूसरा परिवार है। माही भाई और टीम मेरे लिए सबकुछ हैं। और वैसे भी 12.5 करोड़ रूपए की रकम ऐसे ही नहीं छोड़ी जा सकती है। कारण जरूरी था, इसीलिए ऐसा करना पड़ा। उन्होंने कहा कि उनमें अभी क्रिकेट बाकी है।
- 43 की जगह अब 63 खेलों के खिलाड़ियों की होगी नौकरियों में सीधी भर्ती
- भारत के सुमित नागल US Open के दूसरे दौर में पहुंचे
वापस लौटने के दिए संकेत
Suresh Raina ने अपने इंटरव्यू में इस बात के साफ संकेत दिए कि वे IPL में वापस लौट भी सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे भारत में क्वारैंटाइन होने के दौरान भी ट्रेनिंग कर रहे हैं। Suresh Raina ने कहा, हो सकता है कि आप मुझे दोबारा CSK के कैंप में देखें। वहीं, दूसरी ओर CSK के ओनर एन श्रीनिवासन को लेकर रैना ने कहा कि वह मेरे पिता की तरह हैं, उन्हें मेरे IPL छोड़ने की असली वजह नहीं पता थी, इसीलिए वो नाराज थे। लेकिन अब वो मेरे फैसले के साथ हैं।
Suresh Raina के वापस लौटने पर चला अफवाहों का दौर
Suresh Raina के लौटने की वजह साफ न होने से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। पहले यह खबर आई थी कि चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में जब कुछ खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकले, तो रैना डर गए और वहां रुकने को राजी ही नहीं हुए। इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें वापस भेजना का फैसला लिया। इसके बाद खबर आई कि Suresh Raina को दुबई के ताज होटल में कप्तान धोनी और कोच फ्लेमिंग की तरह सुईट नहीं मिला। उनके रूम में बालकनी भी नहीं थी, तो रैना इससे नाराज थे और वहां रहकर पूरा टूर्नामेंट खेलने को राजी नहीं थे। इसलिए वह भारत लौट आए।