43 की जगह अब 63 खेलों के खिलाड़ियों की होगी नौकरियों में सीधी भर्ती

0
981
In place of 43, now 63 sports players will be recruited directly in indian government services

केंद्र सरकार ने जारी किए आदेश, 20 नए खेल शामिल, पैरा स्पोर्ट्स को भी राहत

नई दिल्ली। केंद्र सरकार में सी कैटेगिरी के सरकारी पदों पर 20 और नए खेलों के खिलाड़ियों की भी सीधी भर्ती हो सकेगी। कार्मिक मंत्रालय ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिए। इन आदेशों के तहत खेलों की सूची में अब बेसबॉल, रग्बी, बास्केटबॉल, बधिर खेल, टग-ऑफ-वॉर, मल्लखंब और पैरा स्पोर्ट्स (पैरा ओलंपिक और पैरा एशियन गेम्स में शामिल खेल) को भी शामिल किया गया है।

केंद्र के तहत आने वाले खेल विभाग की ओर से भारत सरकार के मंत्रालयों-विभागों में किसी भी ग्रुप सी पद पर खिलाड़ियों की भर्ती के लिए 43 खेलों की सूची में कुछ और खेलों को शामिल करने के प्रस्ताव के बाद यह कदम उठाया गया है।

कार्मिक मंत्रालय के आदेश में कहा गया, खेल विभाग की सिफारिश को स्वीकार करने का निर्णय लिया गया है। आदेश में कहा गया कि भारत सरकार द्वारा खिलाड़ियों की भर्ती के उद्देश्य से खेल/खेलों की सूची को संशोधित किया गया है, इसमें अब 63 खेल शामिल हैं।

भारत के सुमित नागल US Open के दूसरे दौर में पहुंचे

मौजूदा निर्देशों के अनुसार जिन खिलाड़ियों ने इन 63 खेलों की सूची में से किसी में भी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में किसी राज्य या देश का प्रतिनिधित्व किया है वे ग्रुप सी स्तर के पदों के लिए नियुक्ति के पात्र होंगे।

शारीरिक दक्षता में राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित खिलाड़ी भी हकदार

ऐसे खिलाड़ी जिन्हें राष्ट्रीय शारीरिक दक्षता अभियान के तहत, शारीरिक दक्षता में राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, वे भी इस तरह के पदों पर नियुक्ति के लिए पात्र हैं। कार्मिक मंत्रालय के 2013 में जारी निर्देश के मुताबिक, ऐसी कोई भी नियुक्ति तब तक नहीं की जा सकती है जब तक कि उम्मीदवार सभी प्रकार से पद के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हो और विशेष रूप से, पद के लिए लागू भर्ती नियमों के तहत निर्धारित आयु, शैक्षिक या अनुभव योग्यता के संबंध में छूट दी गई हो।

Corona से रिकवर कर चुका हूं, जल्दी ही वापसी करूंगा: दीपक चाहर

पहले ये खेल थे सूची में शामिल

पहले की नीति के अनुसार तीरंदाजी, एथलेटिक्स (ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिता सहित), आत्या-पात्या, बैडमिंटन, बॉल-बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बिलियर्ड्स एवं स्नूकर, मुक्केबाजी, ब्रिज, कैरम, शतरंज, क्रिकेट, साइकिलिंग, घुड़सवारी खेल, फुटबॉल, गोल्फ, जिम्नास्टिक (बॉडी बिल्डिंग सहित), हैंडबॉल, हॉकी, आइस-स्कीइंग, आइस-हॉकी, आइस-स्केटिंग और जूडो के साथ कबड्डी, कराटे-डो, कयाकिंग और कैनोइंग, खो-खो, पोलो, पावरलिफ्टिंग, राइफल निशानेबाजी, रोलर स्केटिंग, नौकायन, सॉफ्ट बॉल, स्क्वाश, तैराकी, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, टेनी-कोइट, टेनिस, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन , कुश्ती और याचिंग को भी योजना में शामिल किया गया था।

नई सूची में इन्हें किया शामिल

अब बेसबॉल, रग्बी, बास्केटबॉल, बधिर खेल, टग-ऑफ-वॉर, मल्लखंब और पैरा स्पोर्ट्स (पैरा ओलंपिक और पैरा एशियन गेम्स में शामिल खेल) सहित 20 और खेलों को इसमें शामिल करने के लिए इस सूची का विस्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here