IND vs SA, 3rd Test: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, तीसरे टेस्ट से बाहर हुआ यह तेज गेंदबाज

0
276
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जाएगा। विराट कोहली की अगुवाई में भारत टीम इस मुकाबले को जीतकर इतिहास रचना चाहेगी। इससे पहले जोहान्सबर्ग में जीत के बाद डीन एल्गर की अगुवाई वाली टीम के हौसले भी काफी बुलंद हो चुके हैं। इस तीसरे टेस्ट से पहले भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज फिट नहीं होने के चलते तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मुकाबले की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी है।

NZ vs BAN: Tom Latham के नाम रहा दूसरा दिन, मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड

ईशांत और उमेश के रूप में विकल्प मौजूद 

ND vs SA के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज के स्थान पर अब ईशांत शर्मा तीसरे टेस्ट मैच में मौका मिल सकता है, जिस पर टीम मैनेजमेंट को फैसला लेना है। बता दें कि मोहम्मद सिराज को वांडरर्स टेस्ट मैच में बॉलिंग के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझना पड़ा था। इसके चलते वह महज 15.5 ओवर्स की गेंदबाजी कर पाए थे। ऐसे में सिराज की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम प्रबंधन के पास उमेश या ईशांत के रूप में विकल्प मौजूद हैं, लेकिन मैनेजमेंट ईशांत के साथ जा सकती है।

U-19 World Cup : भारत ने वॉर्मअप मैच में वेस्टइंडीज को 108 रन से दी शिकस्त 

इसीलिए मिल सकता है ईशांत को मौका 

तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा अपने करियर के अंतिम चरण में हैं और हालिया समय में ईशांत की गति में गिरावट आई है।  पिछले छह महीने में वह खराब फॉर्म और चोट से जूझते रहे हैं, जैसा कि पिछले साल हेडिंग्ले टेस्ट में स्पष्ट हुआ था। वहीं उमेश ने ओवल टेस्ट में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन इसके बावजूद 100 से अधिकटेस्ट एवं 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले ईशांत को केपटाउन टेस्ट मैच में प्राथमिकता दी जा सकती है। वह रन गति पर नियंत्रण रखते हैं। साथ ही, साउथ अफ्रीका की पिचों की प्रकृति और ईशांत की छह फीट से अधिक की लंबाई के साथ लगातार मेडन फेंकने की क्षमता उन्हें उमेश यादव से बेहतर विकल्प बनाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here