नई दिल्ली। Dean Elgar: भारतीय क्रिकेट टीम के साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत का इंतजार बढ़ गया है। जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया के इतिहास रचने का सपना पूरा ना हो सका। भारतीय टीम और जीत के बीच विरोधी टीम के कप्तान दीवार बनकर डटे रहे। साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने नाबाद 96 रन का पारी खेली और मैच में टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। इस मैच में उनके प्लेयर आफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
South Africa beat India for the first time at the Wanderers and keep the series alive 💥
Dean Elgar leads by example and helps the Proteas level the series 1-1 👏#WTC23 | #SAvIND pic.twitter.com/zqgRP5Cm1x
— ICC (@ICC) January 6, 2022
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल की कप्तानी में खेलने उतरी। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ने अर्धशतक जमाया लेकिन बाकी बल्लेबाज फेल रहे। भारत पहली पारी में 202 रन ही बना पाया। शार्दुल ठाकुर के 7 विकेट के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को 229 रन पर ढेर कर बड़ी बढ़त लेने से रोका।
A captain’s knock from Dean Elgar 👏
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) 📺#WTC23 | https://t.co/WrcdXdQlUm pic.twitter.com/nNLlW02Fnn
— ICC (@ICC) January 6, 2022
दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक जमाया लेकिन भारत 266 रन पर आलआउट हो गया। मेजबान के सामने 240 रन का लक्ष्य था जिसे कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) के 96 रन की पारी के दम पर टीम ने हासिल कर सीरीज में बराबरी हासिल की। मैच के तीसरे दिन बारिश ने दो सेशन खराब किया लेकिन एक सेशन में ही टीम ने लक्ष्य हासिल कर मैच एक दिन पहले ही खत्म कर दिया।
Ind vs SA 2nd Test LIVE : साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट
पारी की शुरुआत करने आए कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने दूसरी पारी में एक छोर को थामे रखा। कुल 309 मिनट यानि लगभग सवा पांच घंटे तक मैदान पर बल्लेबाजी की। इस दौरान 188 गेंद का सामना किया और 10 चौके लगाए। एल्गर ने एडम मारक्रम के साथ पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़, कीगन पीटरसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी निभाई। वान डेर डुसेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की और बवूमा के साथ 68 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत तक पहुंचाया।