BCCI ने किया औपचारिक ऐलान, अगले तीन साल के लिए हुआ करार
मुंबई। बेंगलुरु की एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी Unacademy IPL की ऑफिशियल पार्टनर होगी। BCCI ने औपचारिक रूप से इसका ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब अनअकेडमी 2022 तक यानि तीन साल के लिए IPL के पार्टनर की भूमिका में होगी।
IPL चेयरमैन बृजेश पटेल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हमें खुशी है कि अनअकेडमी 2022 तक IPL की ऑफिशियल पार्टनर रहेगी। यह एक एजुकेशन से जुड़ी कंपनी है, जो स्वाभाविक रूप से युवाओं को IPL के साथ जोड़ने सफल होगी।
आईपीएल का ऑफिशियल पार्टनर बनने पर Unacademy ने भी बयान जारी किया। कंपनी ने कहा कि हम इस पार्टनरशिप से काफी खुश हैं। अनअकेडमी एजुकेशन में बड़ा ब्रांड है और इसने भारत में एजुकेशन और लर्निंग में अपने इनोवेशन की मदद से तमाम सीमाएं तोड़ दी हैं।
BCCI announces @unacademy as Official Partner for IPL.
The partnership will cover three seasons of IPL, beginning with the 2020 edition which will be held in the UAE from September 19th onwards.
More details here –https://t.co/9tMRo2Fu0N #Dream11IPL pic.twitter.com/s3eQ7ejqp1
— IndianPremierLeague (@IPL) August 29, 2020
IPL टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए लगाई थी बोली
चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो के हटने के बाद IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगाने वाली कंपनियों में Unacademy और बायजू भी शामिल थी। बायजू ने 210 करोड़ रुपए और अनअकेडमी ने टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल करने के लिए 170 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। लेकिन इस रेस में ड्रीम-11 सबसे आगे रही और उसे आईपीएल 2020 के टाइटल राइट्स मिले।
बोर्ड ने टाइटल स्पॉन्सरशिप की रकम कम की
वीवी से करार खत्म करने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय कंपनियों को लुभाने के लिए स्पॉन्सरशिप की रकम को पहले की तुलना में कम कर दिया था। पहले यह रकम 440 करोड़ रुपए सालाना थी। बोर्ड ने नई बिडिंग के लिए रकम घटाकर 350 से 300 करोड़ रुपए सालाना कर दी थी। हालांकि, ड्रीम-11 को IPL टाइटल स्पॉन्सरशिप 222 करोड़ रुपए में ही मिली।