साल के सर्वश्रेष्ठ राजस्थानी क्रिकेटर्स को मिलेगा सम्मान

0
1300

Mathura Das Mathur Award फंक्शन 6 को, चयन समिति की बैठक आज

सीनियर, जूनियर और सब जूनियर वर्ग में चुने जाएंगे सबसे बेहतरीन खिलाड़ी

जयपुर। राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट अवॉर्ड Mathura Das Mathur Award 6 सितंबर को प्रदान किए जाएंगे। हालांकि कोरोना के चलते अवॉर्ड सेरेमनी के आयोजन पर अभी संशय कायम है। तीन श्रेणियों में दिए जाने वाले इस अवॉर्ड के लिए चयन समिति की आज बैठक होने जा रही है। जिसमें वर्ष 2019-20 के दौरान किए गए प्रदर्शन के आधार पर विजेताओं का ऐलान कर दिया जाएगा।

मथुरा दास माथुर के पुत्र और अवॉर्ड फंक्शन के आयोजक राजस्थान ब्लूज क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष विनोद माथुर ने बताया कि लगातार 27वें साल पुरस्कारों का वितरण मथुरादास माथुर के जन्म दिवस पर 6 सितंबर को किया जाएगा। अवॉर्ड के तहत सीनियर वर्ग के विजेता को 15 हजार रूपए तथा जूनियर-सब जूनियर वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को साढ़े सात-साढ़े सात हजार रूपए की नकद राशि, सर्टिफिकेट ऑफ़ एक्सिलेंस तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन तीन श्रेणियों के अतिरिक्त नेशनल टीम में प्रतिनिधित्व करने वाले राजस्थान के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाता है।

कोरोना का असर, लेकिन खिलाड़ियों का होगा सम्मान

माथुर का कहना है कि इस बार कोरोना के कारण सभी तरह के आयोजन प्रभावित हुए हैं। हमारी कोशिश है कि हम हमेशा की तरह प्रत्यक्ष रूप से खिलाड़ियों को सम्मनित करें। लेकिन अगर किसी कारणवश ऐसा नहीं हो सका तो विजेता खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि तो तत्काल उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। और उन्हें दी जाने वाली किट तथा अन्य सामग्री बाद में उपलब्ध करवाई जाएगी। लेकिन अवॉर्ड का ऐलान हर हाल में होगा।

कौन-कौन है सलेक्शन पैनल में

वर्ष 2019-20 के Mathura Das Mathur Award के लिए विजेता खिलाड़ियों के लिए चयन समिति की आज बैठक होने जा रही है। वेद आहूजा की अध्यक्षता वाली चयन समिति में पूर्व रणजी कप्तान संजय व्यास, गौरव शर्मा, रोहित झालानी, विलास जोशी, विजेंद्र यादव और शरद जोशी शामिल हैं। चयन समिति की बैठक में सभी श्रेणियों के विजेता खिलाड़ियों के नामों को फाइनल कर दिया जाएगा।

कैसे होता है विजेताओं का चयन

प्रदेश के इस सबसे बड़े क्रिकेट अवॉर्ड के मंच पर आना राजस्थान के हर क्रिकेट खिलाड़ी का सपना रहता है। यही कारण है कि Mathura Das Mathur Award के लिए पहली शर्त यही है कि क्रिकेटर राजस्थान का होना चाहिए। इसके बाद संबंधित वर्ष के दौरान उनके प्रदर्शन का आंकलन कर सर्वश्रेष्ठ का चयन किया जाता है। हालांकि निर्धारित तीन श्रेणियों के अतिरिक्त भी समय समय पर कई अन्य श्रेणियों में भी टीमों अथवा खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा चुका है।

पिछले साल इनको मिला Mathura Das Mathur Award

वर्ष 2018-19 के लिए सीनियर वर्ग में तनवीर उल हक, जूनियर वर्ग में रवि विश्नोई और सब जूनियर वर्ग में आर्यन खालिया को सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया था। पूर्व रणजी खिलाड़ी वेद आहुजा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने इनका चयन किया। इसके अतिरिक्त पूर्व में दीपक चाहर, राहुल चाहर, कमलेश नागरकोटी, सलमान खान भी इस मंच पर सम्मानित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त वर्ष 2010-11 तथा 2011-12 में रणजी चैंपियन बनी राजस्थान की टीमों को भी यहां सम्मानित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here