ACB: अफगानिस्तान में महिलाओं को क्रिकेट खेलने की अनुमति 

0
323

नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर जब से तालिबान ने अपना कब्जा जमाया है, तभी से वहां महिलाओं के अधिकारों को लेकर दुनियाभर में चिंता बनी हुई है। इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के नए चेयरमैन मीरवैस अशरफ ने ऐलान किया है कि अफगानिस्तान में महिलाएं क्रिकेट खेलना जारी रखेंगी। एसीबी स्टाफ के साथ बुधवार को हुई मीटिंग के दौरान अशरफ ने यह बात कही। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए सभी मान्यता प्राप्त देशों को महिला क्रिकेट को हिस्सा बनाने का नियम रखा है।

बायर्न म्‍यूनिख के ये दो स्टार फुटबॉलर Corona संक्रमित, जानिए वजह

महिलाएं क्रिकेट खेलना जारी रखेंगी

अशरफ ने कहा, ‘महिला क्रिकेट आईसीसी की अहम रिक्वायरमेंट है। तो हम ऐसा करना जारी रखेंगे। सभी कर्मचारियों को ACB के लिए कमिटेड होना होगा और अपने-अपने क्षेत्र में पूरी ईमानदारी के साथ काम करना होगा।’ तालिबान के कल्चरल कमीशन के अहमदुल्लाह ने वसीक ने कहा था कि अफगानिस्तान में महिलाएं क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेंगी।

IPL 2022 में इस नई टीम की कप्तानी करेंगे KL Rahul !!

इसीलिए यह घोषणा अहम 

ACB  के नए चेयरमैन की यह ऐलान देश की महिलाओं के अंदर एक उम्मीद लेकर जरूर आएगी। तालिबान के कब्जे के बाद से महिलाओं को खेल में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं दी जाने की बात सामने आ चुकी थी, ऐसे में उनकी यह घोषणा काफी अहम है।

Ban vs Pak Test Series से पहले बांग्लादेश के इस स्टार बल्लेबाज ने लिया संन्यास

World Table Tennis Championship: जी साथियान पहुंचे दूसरे दौरे में

भारत की स्टार खिलाड़ी टेबल टेनिस खिलाडी मनिका बत्रा (Manika Batra) बुधवार को विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप (World Table Tennis Championship) की महिला एकल स्पर्धा के पहले दौर में हार गईं। जी साथियान ने पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया।एक अन्य शीर्ष भारतीय खिलाड़ी शरत कमल भी पुरूष एकल स्पर्धा के पहले दौर में बाहर हो गए, जबकि अयहिका मुखर्जी महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहीं। साथियान पुरुष एकल के पहले दौर में जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here