Women’s Big Bash League: स्मृति मंधाना ने जड़ा तूफानी शतक लेकिन हरमनप्रीत ने छीनी जीत

0
274
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख खिलाड़ी इस समय आस्ट्रेलिया में जारी वुमेंस बिग बैश लीग (Women’s Big Bash League) में भाग ले रही हैं।बुधवार को भारत की दो दिग्गज महिला खिलाड़ी आमने-सामने हुईं, जब सिडनी सिक्सर्स का मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ हुआ। हरमनप्रीत कौर ने पहले बल्ले के साथ अपना जलवा दिखाया और फिर जब उनकी 81 रन की पारी पर स्मृति मंधाना ने पानी फेरने का काम किया तो उन्होंने गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन करते हुए मंधाना की टीम से जीत छीन ली।

IND vs NZ : जानिए, आखिर क्या है पंत का 17 नंबर का गेम

WBBL में हरमनप्रीत ने बनाए 81 रन 

Women’s Big Bash League का 48वां मैच मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 175 रन बनाए, जिसमें हरमनप्रीत कौर द्वारा 55 गेंदों में खेली गई 81 रन की पारी शामिल थी। मेलबर्न के लिए एवलिन जोन्स ने 42 रन की पारी खेली, जबकि 33 रन जेस डफिन ने बनाए। सिडनी सिक्सर्स वुमेन टीम की तऱफ से दो विकेट सामंथा बेट्स को मिले।

U-19 Cricket World Cup का आगाज 14 जनवरी से, जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

बेकार गया मंधाना का शतक 

वहीं, जब 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी की टीम ने सधी हुई शुरुआत की, लेकिन स्मृति मंधाना ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने 57 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और वे 64 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 114 रन बनाने में सफल रहीं। हालांकि, उनकी टीम को जीत नहीं मिल सकी, क्योंकि टीम 20 ओवर में 171 रन ही बना सकी और टीम 4 रन से मुकाबला हार गई।

ATP Finals: जोकोविक ने रूबलेव के दी मात, अब फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से दो कदम दूर

आखिरी ओवर में हरमनप्रीत ने दिलाई जीत 

13 रन का बचाव करने के लिए मेलबर्न की टीम ने हरमनप्रीत कौर को आखिरी ओवर थमाया, उन्होंने पहली तीन गेंदों पर तीन रन दिए और चौथी और पांचवीं गेंद पर स्मृति मंधाना ने 2-2 रन बनाए। इस तरह आखिरी गेंद पर सिडनी को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे और शतक लगाकर खेल रही मंधाना क्रीज पर थीं, लेकिन हरमनप्रीत कौर ने ऐसी गेंद डाली, जिस पर एक रन बना और टीम 4 रन से मुकाबला हार गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here