T20 World Cup: नामीबिया और भारत में भिड़ंत आज, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

0
248
Advertisement

नई दिल्ली। टीम इंडिया आज टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के अपने आखिरी मैच में नामीबिया से भिड़ेगी। ये मैच भारत के लिए इस मेगा इवेंट का आखिरी मैच है, क्योंकि टीम इंडिया पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने की वजह से टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। ऐसे में नामीबिया के खिलाफ भारत किसी जल्दबाजी में नहीं होगा कि उन्हें नेट रन रेट बढ़ाना है या फिर किसी अन्य चीज पर ध्यान देना है। इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।

Rashid Khan ने बनाया ये रिकॉर्ड, कई दिग्गजों को पछाड़ा

राहुल चाहर को मिल सकता है मौका 

T20 World Cup के इस मैच में टीम इंडिया के पास कुछ खिलाड़ियों को परखने का मौका है। अब देखना ये है कि क्या टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव करेगा या फिर अपने प्रमुख खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगा। हालांकि, वरुण चक्रवर्ती के स्थान पर राहुल चाहर को मौका दिया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह या रोहित शर्मा को भी आराम दिया जा सकता है।

जानिए, T20 World Cup 2021 के सेमीफाइनल्स मैचों का शेड्यूल

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

Bundesliga : बायर्न ने फायोरेंटिना को 2-1 से हराया

भारत के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेंगी नामीबिया

T20 World Cup के इस मैच में नामीबिया की टीम अपने टॉप टीम के साथ मैदान पर उतरेगी और भारत के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी। क्योंकि बड़ी टीम के खिलाफ जीत दर्ज करना छोटे देशों के लिए बड़ी बात होगी। ऐसे में शायद ही कप्तान गेरहार्ड इरासमस कोई बदलाव करना चाहेंगे।

नामीबिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, क्रेग विलियमस, गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), डेविड वीज, जेजे स्मिट, जैन निकोल लोटी इटन, रुबेन ट्रंपलमैन, जैन ग्रीन (विकेटकीपर), जैन फ्रीलिंक और बेरनार्ड स्काल्ट्ज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here