नई दिल्ली। T20 World Cup 2021 में आज भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अपने दूसरे मैच में हर हाल में जीत की दरकार है। इस मैच में कप्तान विराट कोहली की प्रतिष्ठा भी दाव पर होगी। वर्ल्ड कप के अभ्यास मैचों तक शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही मैच में बिखर गई। नतीजन टीम को 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। यही कारण है कि अब भारत को आज हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। लेकिन अगर पिछले रिकॉर्ड्स पर गौर करें तो जीत खासी मुश्किल हो सकती है।
T20 World Cup: Haris Rauf ने बना दिया स्पीड का शानदार रिकॉर्ड
दरअसल, किसी भी ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड पिछले 18 सालों से भारत से नहीं हारा है। भारत ने आखिरी बार 2003 में न्यूजीलैंड को मात दी थी। वहीं दूसरी और अगर विराट कोहली की कप्तानी का न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 रिकॉर्ड देखा जाए तो जीत आसान लगती है। कोहली की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 में से 6 मुकाबलों में शिकस्त दी है। केवल एक मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पडा। साल 2020 में भारत ने कीवी टीम को उसकी धरती पर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 5-0 से हराया था। इसमें से चार मैचों में कोहली ने कप्तानी की थी और आखिरी मैच में उन्हें आराम दिया गया था।
T20 World Cup 2021: भारत की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव
T20 World Cup कप में हार का खतरा
न्यूज़ीलैंड को हराने के लिए विराट कोहली को पुराने रिकॉर्ड बदलने पड़ेंगे. टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कभी भी टी-20 वर्ल्ड कप का मैच नहीं जीत सकी है। पहले T20 World Cup में यानी साल 2007 में टीम इंडिया जोहान्सबर्ग के मैदान पर 10 रनों से मैच हार गई थी। इसके बाद पिछले टी-20 वर्ल्ड कप यानी साल 2016 में नागपुर में 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया सिर्फ 79 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। टी-20 वर्ल्ड कप में ये भारत का सबसे कम स्कोर है। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात की जाय तो अब तक दोनों देशों के बीच कुल 16 टी-20 मैच खेले गए हैं। न्यूज़ीलैंड को यहां 8 मैचों में जीत मिली है। जबकि टीम इंडिया की झोली में 6 मैच आए हैं. दो मैच टाई हुए तो इसका फैसला एलिमिनेटर में हुआ।