Football : भारतीय महिला फुटबॉल टीम को मैत्री मैच में मिली शिकस्त

0
686
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय महिला फुटबॉल (Football) टीम स्वीडन के शीर्ष स्तर के क्लब हैमरबी आईएफ के खिलाफ मैत्री मैच में दो बार बढ़त बनाने के बावजूद आखिरी समय में आत्मघाती गोल दागकर हार गई।

UEFA Champions League: मैनचेस्टर युनाइटेड ने अटलांटा को हराया, रोनाल्डो ने निभाई खास भूमिका 

इंदुमती ने दिलाई थी बढ़त 

Football के इस मैच में इंदुमती ने 30वें मिनट में गोल करके भारत को बढ़त दिला दी थी लेकिन छह मिनट बाद नीना जैकबसन (36वें मिनट) ने बराबरी का गोल दागकर स्कोर एक-एक से बराबर कर दिया। इसके चार मिनट बाद मनीषा पन्ना (40वें मिनट) ने भारत को फिर 2-1 से आगे कर दिया। अमांडा सुंडस्ट्रोम ने 52वें मिनट में मेजबान टीम को फिर बराबरी दिला दी।

National Women’s Boxing Championship: जरीन और हेमलता ने लगाया जीत का पंच

आत्मघाती गोल से हारी 

आखिरी सीटी बजने से 12 मिनट पहले जैकबसन ने टीम के लिए अच्छा मूव बनाया लेकिन रंजना चानू के पैर से टकराकर गेंद गोल के भीतर गई और यह आत्मघाती गोल हो गया।

IND vs PAK 2021: मुकाबले से पहले इन 4 खिलाड़ियों ने बढ़ाई विराट की परेशानी

UEFA Champions League: मैनचेस्टर युनाइटेड ने अटलांटा को हराया

 दुनिया के महानतम स्ट्राइकर में शामिल क्रिस्टियानो रोनाल्डो का शानदार खेल का प्रदर्शन जारी है। जुवेंटस से मैनचेस्टर युनाइटेड में पहुंचे इस खिलाड़ी ने टीम को एक और अहम जीत दिलाई। पुर्तगाल के सुपरस्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 81वें मिनट में लगाए गए विजयी गोल की मदद से इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने यूएफा चैंपियंस लीग (UEFA Champions League) फुटबॉल के मैच में अटलांटा को बुधवार देर रात को 3-2 से मात दी।

kremlin-cup: बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी क्रेमलिन कप के क्वार्टर फाइनल में हारी

भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के उनके जोड़ीदार ऐसाम-उल-हक कुरैशी की जोड़ी क्रेमलिन कप (kremlin-cup)के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई। बोपन्ना-कुरैशी को बेलारूस के इल्या इवाश्का और स्पेन के पेड्रो मार्टिनेज के हाथों तीन सेट के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-7, 7-5, 8-10 से हार का सामना करना पड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here