नई दिल्ली। पांच साल के अंतराल के बाद टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) की शुरुआत हो गई है। इस बार इस टी-20 क्रिकेट के महाकुंभ में 16 टीमें भाग ले रही है।पहला दौर क्वालिफाइंग राउंड का है। इसमें 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप-2 स्थान पर रहने वाली टीमें मुख्य ग्रुप स्टेज के लिए क्वालिफाई करेंगी। मुख्य ग्रुप स्टेज (सुपर-12) की शुरुआत 23 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मुकाबले से होगी। टी-20 फॉर्मेट में किसी भी टीम को कमजोर नहीं आंका जा सकता है। फिर T20 World Cup को जीतने के लिए ये पांच टीमें प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
La Liga : एंसू फाटी ने किया शानदार खेल का प्रदर्शन, वालेंशिया के खिलाफ दिलाई जीत
ऑस्ट्रेलिया के पास मैच जिताऊ अऩुभवी खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलियाई टीम हालांकि, टीम एक बार भी T20 World Cup नहीं जीत पाई है। इस बार टीम को वर्ल्ड कप जीतने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम के पास कई अनुभवी मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं। टीम के पास कप्तान एरन फिंच के अलावा डेविड वार्नर, शानदार फॉर्म में चल रहे ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे दिग्गज हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ी चुनौती ये हो सकती है कि कई खिलाड़ी तो लंबे समय से खेले नहीं और कुछ आउट ऑफ फॉर्म हैं।
EPL में टाटनहम ने न्यूकैसल को 3-2 से दी शिकस्त
इसीलिए है इंग्लैंड प्रमुख दावेदार
T20 World Cup के लिए मौजूदा वनडे चैंपियन इंग्लैंड की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। 2019 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को शिकस्त पहली बार वनडे विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस बार टीम के पास टी-20 टूर्नामेंट जीतने का अच्छा मौका है। हालांकि इंग्लैंड की टीम को बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की कमी खल सकती है, लेकिन टीम के पास चतुर कप्तान ओएन मोर्गन के अलावा डेविड मलान, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर जैसे प्लेयर्स हैं। गेंदबाजी में भी आदिल रशीद, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और क्रिस जॉर्डन जैसे नाम हैं। इस साल इंग्लैंड ने 11 टी-20 मैच खेले हैं और सात में जीत दर्ज की है, जबकि चार में टीम को हार मिली है। इंग्लैंड ने इससे पहले साल 2010 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।
T20 World Cup 2021: अभ्यास मैच आज से, ये 8 दिग्गज टीमें होंगी आमने-सामने, पूरा शिड्यूल देखें
दो बार T20 World Cup जीत चुकी है वेस्टइंडीज
T20 World Cup के लिए वेस्टइंडीज की टीम एक बार फिर से बड़ा उलटफेर कर सकती है। साल 2012 और 2016 में टीम ने T20 World Cup जीतकर सभी को हैरान कर दिया था। इस बार टीम अपने खिताब का बचाव करने मैदान पर उतरेगी। कैरेबियाई टीम के पास कप्तान किरोन पोलार्ड के अलावा सभी खिलाड़ी टी-20 स्पेशलिस्ट है। टीम में क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, निकोलस पूरन और एविन लुईस जैसे एक से बढ़कर एक पॉवर हिटर्स भी मौजूद हैं। लुईस, डिवेन ब्रावो और पोलार्ड IPL के दौरान काफी शानदार फॉर्म में भी दिखाई दिए थे। वेस्टइंडीज टीम सबसे ज्यादा दो बार टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर पूरी दुनिया के सामने अपने बेखौफ अंदाज का बेहतरीन परिचय दे चुकी है।
पाकिस्तान का UAE में विनिंग परसेंटेज 100% रहा
T20 World Cup के लिए पाकिस्तान की टीम के अधिकांश खिलाड़ियों के पास UAE में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। साल 2009 के बाद से पाक ने अपने घरेलू स्तर के सभी मुकाबले UAE के मैदानों पर ही खेले हैं। UAE में पाकिस्तान ने कुल 36 T-20 मैच खेले हैं और 21 में जीत दर्ज की, जबकि सिर्फ 13 में टीम को हार मिली है। पिछले 5 सालों में तो पाकिस्तान का UAE में विनिंग परसेंटेज 100% रहा है और टीम ने सभी 11 मैचों में जीत दर्ज की है। इसके साथ ही टीम के पास कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शोएब मलिक और शाहीन शाह अफरीदी जैसे नाम भी मौजूद हैं।
भारत (कप्तान- विराट कोहली)
भारतीय क्रिकेट टीम को T20 World Cup 2021 में जीत के लिए प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। क्योंकि UAE में आयोजित हुए IPL 2021 के सेकेंड लेग में सभी खिलाड़ी खेल रहे थे जो भारत की विश्व कप स्क्वाड का भी हिस्सा हैं। ऐसे में ये खिलाड़ी इन परिस्थितियों को अच्छी तरह समझ चुके हैं, भारतीय टीम पूरी तरह से संतुलित दिख रही है। एक और सबसे बड़ा सकारात्मक पहलू है, महेंद्र सिंह धोनी का टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में शामिल होना, क्योंकि धोनी के पास हर मुश्किल कंडीशन से निकलने का राम बाण उपाय होता है, जो इस बार विराट सेना के काम आ सकता है और टीम ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है।