ISSF Junior Shooting World Cup: फाइनल में पहुंचे 12 भारतीय निशानेबाज, पदक की उम्मीद बढ़ी

0
498

नई दिल्ली।  पेरू के लीमा में चल रही जूनियर विश्व चैंपियनशिप (ISSF Junior Shooting World Cup) में भारतीय निशानेबाजों का दमदार प्रदर्शन जारी है। भारत के 12 निशानेबाज चैंपियनशिप के अलग-अलग वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं। छह व्यक्तिगत वर्ग के क्वालीफिकेशन दौर के मुकाबले बुधवार को खेले गए, ये सभी ओलंपिक वर्ग भी है।

IPL 2021: SRH और CSK में टक्कर आज, मैच जीतते ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी चेन्नई

भारत को 4 गोल्ड मेडल मिलने की उम्मीद

ISSF Junior Shooting World Cup का फाइनल मुकाबला अब गुरुवार की रात को खेले जाएंगे जिसमें भारत को कम से कम चार स्वर्ण मिलने की उम्मीद है। रूद्रांक्ष पाटिल, धनुष श्रीकांत और पार्थ माखीजा ने जूनियर पुरूष 10 मीटर एयर राइफल में क्रमश: 630.2, 629.6 और 629.2 का स्कोर करके फाइनल में जगह बनाई। ये तीनों दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।

Hockey : भारतीय स्टार हॉकी खिलाड़ी रुपिंदर ने 30 साल की उम्र में लिया संन्यास

अन्य मुकाबलों में भी अच्छा रहा प्रदर्शन

ISSF Junior Shooting World Cup के अन्य मुकाबले में जूनियर महिला 10 मीटर एयर राइफल में मेहुली घोष 630.9 के स्कोर के साथ तीसरे, रमिता (629.8) चौथे और निशा कंवर (629.1) पांचवें स्थान पर रही। वहीं पुरुष वर्ग के जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल में नवीन क्वालीफिकेशन में 584 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहे। सरबजोत सिंह दूसरे और विजयवीर सिद्धू चौथे स्थान पर रहे।

IPL 2021 CSK vs SRH: चेन्नई के खिलाफ ऐसी हो सकती है सनराइजर्स की प्लेइंग इलेवन

रिदम दूसरे तथा मनु भाकर तीसरे स्थान पर रहीं

जूनियर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में रिदम सांगवान 577 स्कोर के साथ दूसरे, मनु भाकर 574 के साथ तीसरे और एशा सिंह 572 के साथ पांचवें स्थान पर रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here