WBBL के लिए खेलेंगी जेमिमा, शेफाली वर्मा और राधा यादव भी होंगी साथ

0
433
Advertisement

नई दिल्ली। वीमेन बिग बैश लीग (WBBL 2021) का सातवां सत्र 14 अक्टूबर को सिडनी सिक्सर्स के साथ नॉर्थ सिडनी ओवल में शुरू होगा। भारत की युवा बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्ज को आने वाले WBBL के लिए साइन किया गया है।

PCB के CEO पद से वसीम खान ने दिया इस्तीफा

इस टूर्नामेंट में जेमिमा का डेब्यू होगा

21 वर्षीय जेमिमा के लिए WBBL 2021 टूर्नामेंट में उनका डेब्यू होगा। जेमिमा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थीं, पर हाल ही में हुए 100वें कैंपेन में उन्होंने सुपर चार्जर्स के लिए सात परियों में 249 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 150 है। शेफाली वर्मा और राधा यादव को भी सिडनी सिक्सर्स ने साइन किया है।

IPL के इतिहास में पहली बार आखिरी दो मैच एक ही समय पर

 मैं अपना बेस्ट दूंगी- जेमिमा

जेमिमा इस मैच के लिए बहुत उत्सुक हैं। उन्होंने कहा है कि इस लीग से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। गोल कुछ भी हो, वो हर मैदान पर अपना बेस्ट देना चाहती हैं। उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम जरूर जीतेगी।

Chicago Tennis Classic: क्लिस्टर्स को हेश सुइ वेई ने दी शिकस्त 

द हंड्रेड में जेमिमा ने किया था शानदार प्रदर्शन 

जेमिमा की कोच ने कहा कि वो एक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। उन्होंने 21 साल की उम्र में ही अपनी एक पहचान बना ली है। हाल में UK में हुए द हंड्रेड ओवर में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। वो एक डायनामिक खिलाड़ी हैं, जो हर मैदान में एक अच्छा स्कोर बना सकती हैं।

हरमनप्रीत कौर नहीं खेल पाएंगी पिंक बाल टेस्ट

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार 30 सितंबर से एकमात्र पिंक बाल टेस्ट मैच खेला जाना है। भारतीय महिला टीम पहली बार पिंक बाल टेस्ट मैच खेलने उतरेगी और इससे पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान और टेस्ट की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर इस एतिहासिक टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगी। इस बात की पुष्टि खुद कप्तान मिताली राज ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here