T20 World Cup के लिए महेला जयवर्धने को बनाया श्रीलंका टीम का सलाहकार 

0
285
Advertisement

नई दिल्ली। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के क्वालीफाइंग दौर के लिए श्रीलंका की पुरुष टीम का सलाहकार नियुक्त किया गया है। दरअसल श्रीलंका पहले यानी क्वालीफाइंग दौरा का हिस्सा है, जहां उसे नीदरलैंड, आयरलैंड और नामीबिया के साथ रखा गया है। इस दौर में शीर्ष दो पर रहने वाली टीमें अगले यानी सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी।

DC vs RR: दिल्ली से भिड़ेंगे रॉयल्स, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

IPL के बाद श्रीलंका टीम से जुड़ेंगे जयवर्धने 

इस ऐलान के बाद जयवर्धने, जो पहले से ही आईपीएल के लिए बतौर मुख्य कोच के रूप में मुंबई इंडियंस के साथ संयुक्त अरब अमीरात में हैं। IPL के तुरंत बाद बबल-टू-बबल ट्रांसफर से श्रीलंकाई टीम में शामिल होंगे, जो 14 अक्टूबर को समाप्त होगा।श्रीलंकाई टीम को 16 से 23 अक्टूबर तक सात दिन के लिए उनकी सेवाएं उपलब्ध होंगी।

Durand Cup: सेमीफाइनल में पहुंचा एफसी गोवा, दिल्ली को 5-1 से हराया

जयवर्धने ने सलाहकार और मेंटर की भूमिका स्वीकारी 

इसके अलावा जयवर्धने ने वेस्ट इंडीज में अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप की अगुवाई में श्रीलंका की अंडर-19 टीम के सलाहकार तथा मेंटर की भूमिका भी स्वीकार कर ली है। इस संबंध में श्रीलंका क्रिकेट ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘अंडर-19 टीम के साथ उनकी पांच महीने की भूमिका ‘मानद’ क्षमता में निभाई जाएगी।’

ये हैं Tennis कोर्ट पर कमाई करने वाले टॉप-10 खिलाड़ी

खिलाड़ियों को मिलेगी मदद 

श्रीलंका क्रिकेट के CEO एश्ले डी सिल्वा ने एक बयान में कहा, ‘महेला का उनकी नई भूमिकाओं में स्वागत करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। श्रीलंका टीम और अंडर-19 टीम के साथ उनकी मौजूदगी से खिलाड़यिों को काफी मदद मिलने वाली है। अपने खेल के दिनों में महेला को खेल में लाए गए विशाल क्रिकेट ज्ञान के लिए सम्मानित किया गया था। उन्हें पहले एक खिलाड़ी के रूप में, फिर एक कप्तान के रूप में और अब विभिन्न टीमों के एक कोच के रूप में यह सम्मान मिल रहा है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here