शारजाह। CSK vs RCB: IPL 2021 के एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य रखा है। कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडीक्कल के बीच हुई 111 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बाद लग रहा था कि बैंगलोर विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन आखिरी ओवर्स में लगातार गिरे विकेट और कसी हुई गेंदबाजी के दम पर चेन्नई ने बैंगलोर की टीम को 156 रनों के स्कोर तक ही सीमित कर दिया। बैंगलोर के लिए सर्वाधिक 70 रनों की पारी देवदत्त पडीक्कल ने खेली। जबकि कोहली ने 53 रन बनाए।
Double-wicket over for @ChennaiIPL! 👏 👏@imShard strikes twice in an over to dismiss AB de Villiers & Devdutt Padikkal. 👍 👍 #VIVOIPL #RCBvCSK #RCB 3 down.
Follow the match 👉 https://t.co/2ivCYOWCBI pic.twitter.com/LNiEf57cCv
— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2021
111 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बावजूद भी बैंगलोर के मध्यमक्रम के बल्लेबाज स्कोर को तेजी से आगे नहीं बढ़ा पाए। डीविलियर्स 11 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। जबकि मैक्सवेल भी 9 गेंदों पर सिर्फ 11 रन ही बना सके। चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर ने 2 और ब्रावो ने 3 विकेट लिए। जबकि एक विकेट दीपक चाहर को मिला।
5⃣0⃣ up for @devdpd07 👌
1⃣0⃣0⃣ up for @RCBTweets 👏#RCB are on a roll here in Sharjah! 👍 👍 #VIVOIPL #RCBvCSKFollow the match 👉 https://t.co/2ivCYOWCBI pic.twitter.com/LHtysAacgR
— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2021
मैच में बेंगलुरु की शुरुआत शानदार रही। कैप्टन कोहली और पडिक्कल ने पहले विकेट के लिए 111 रन जोड़े। विराट आज बढ़िया लय में नजर आ रहे थे, लेकिन ड्वेन ब्रावो ने उनकी विकेट चटकाई और कोहली 53 पर पवेलियन लौटे।
टॉस में हुई 30 मिनट की देरी
शारजाह में रेतीले तूफान के कारण टॉस 30 मिनट और मुकाबला 45 मिनट की देरी से शुरू हुआ। शारजाह में अक्सर सैंड स्टोर्म आते रहते हैं और आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। चेन्नई अभी 8 मैचों से 12 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। इस मैच में जीत उसे फिर से नंबर-1 पर पहुंचा देगी।
🚨 Sandstorm Alert 🚨
Toss delayed in Sharjah by 10 mins! #VIVOIPL #RCBvCSK pic.twitter.com/tERTPwrpGx
— IndianPremierLeague (@IPL) September 24, 2021
चेन्नई अभी 8 मैचों से 12 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। इस मैच में जीत उसे फिर से नंबर-1 पर पहुंचा देगी।
इस मैच में तीन बार की चैंपियन टीम सीएसके से आरसीबी को कड़ी चुनौती मिलने की पूरी उम्मीद है। यूएई लेग में सीएसके ने काफी अच्छी शुरुआत करते हुए मुंबई की टीम को हराया था तो वहीं आरसीबी को यहां पर अपने पहले ही मैच में केकेआर से हार मिली थी। अंक तालिका में इस वक्त सीएसके दूसरे नंबर पर है तो वहीं आरसीबी तीसरे स्थान पर मौजूद है।
IPL 2021: KKR के कप्तान Eoin Morgan पर ठोका 24 लाख रुपए का जुर्माना
पिछले मैच में फ्लॉप रही RCB की बैटिंग
IPL-2021 के फेज-1 में ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स ने अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन कोलकाता के खिलाफ फेज-2 के मुकाबले में ये दोनों फ्लॉप रहे। साथ ही कप्तान विराट कोहली भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे। अगर इन फॉर्म चेन्नई को चैलेंज करना है तो बेंगलुरु की इस बैटिंग तिकड़ी को जलवा दिखाना ही होगा।
IPL में Rohit Sharma ने बनाए ये कीर्तिमान
विराट टी-20 में 10 हजार रन से 66 रन दूर
RCB के कप्तान विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 66 रन की जरूरत है। इस फॉर्मेट में अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज 10 हजार रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका है।