Youth and Junior Boxing Championships: मुस्कान गोल्डन पंच से एक जीत दूर

0
517

नई दिल्ली। दुबई में चल रही एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप (Youth and Junior Boxing Championships) के फाइनल में हरियाणा की मुस्कान (46 किग्रा) सहित तीन भारतीय मुक्केबाज पहुंच गए हैं। मुस्कान ने कजाकिस्तान की येल्यानुर तुर्गानोवा को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से परास्त किया।

Tokyo Paralympics : टेबल टेनिस के नॉकआउट दौर में पहुंची भाविनाबेन

Youth and Junior Boxing Championships के तहत पुरुष स्पर्धा में चंडीगढ़ के रोहित चमोली (48 किग्रा) और हरियाणा के भरत जून (प्लस 81 किग्रा) भी गोल्डन पंच से एक जीत दूर हैं। जून ने किर्गिस्तान के अमीर खान रजापोव को 5-0 से और रोहित ने कजाकिस्तान के एदार कादिरखान को इसी अंतर से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। तीनों भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिद्विंद्वयों को कोई मौका नहीं दिया।

…तो इस वजह से Sofia Kenin हुई US Open से बाहर

इन खिलाड़ियों को कांसे से करना पड़ा संतोष 

Youth and Junior Boxing Championships में सुप्रिया रावत (66 किग्रा) और आरज़ू (54 किग्रा) को सेमीफाइनल में हारकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। सुप्रिया को उज्बेकिस्तान की सनोवर बोजोरबोएवा से 1-4 से और आरज़ू (54 किग्रा) को भी उज्बेकिस्तान की गुलदाना टिलुएरगेन के हाथों 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।  देविका घोरपड़े (50 किग्रा) को उज्बेकिस्तान की शाइना नेमाटोवैन से 0-5 से शिकस्त मिली। लड़कों के वर्ग में अंकुश (66 किग्रा) को भी सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान केफाजलिद्दीन एर्किनबोव से 0-5 से हारकर कांसे से संतोष करना पड़ा।

Neeraj Chopra को बड़े टूर्नामेंट नहीं खेलने का मलाल, जानिए वजह

39 पदक पक्के कर चुके हैं भारतीय

Youth and Junior Boxing Championships के तहत भारतीय मुक्केबाजों के 39 पदक पक्के हो चुके हैं। इनमें से 14 खिलाड़ी फाइनल में पहुंच चुके हैं जबकि 25 सेमीफाइनल में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here