टोक्यो। Tokyo Olympics : भारत की बॉक्सर पूजा रानी टोक्यो ओलंपिक के 75 किलोग्राम वेट कैटेगरी में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पूजा ने अल्जीरिया की मुक्केबाज इचार्क चैब को एकतरफा मुकाबले में मात दी।
मैच की शुरूआत के साथ ही पूजा खासी आक्रामक दिखाई दीं। उनके पंचों का कोई जवाब चैब के पास नहीं था। पूजा ने एक तरफा अंदाज में पहला राउंड खेला। पहले राउंड में पांचों जजों ने पूजा को 10 पॉइंट दिए। यही स्थिति अगले दो राउंड में भी दिखाई दी। मैरी कॉम, लवलीना के बाद पूजा तीसरी भारतीय मुक्केबाज हैं, जो अपने-अपने भारवर्ग में क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं।
#Boxing
Women’s Middle (69-75kg) Round of 16
Pooja Rani of #IND🇮🇳 defeated Ichrak Chaib of #Algeria 🇩🇿well done!! #Poojarani🥊🥊😍#Cheer4India #Tokyo2020 #Olympics pic.twitter.com/r5xP85ZYVU
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 28, 2021
रोइंग में छठे स्थान पर रही भारतीय जोड़ी
रोइंग के लाइटवेट मेंस डबल्स स्कल्स में भारत के अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की जोड़ी सेमीफाइनल में छठे और आखिरी स्थान पर रही। भारतीय रोअर्स ने 6 मिनट, 24.41 सेकंड का समय निकाला। वे पहले स्थान पर रही आयरलैंड की जोड़ी से 19.08 सेकंड पीछे रहे।
Tokyo Olympics: #Boxing… हारने लगा तो मुक्केबाज ने काटा कान
शूटऑफ में हारे तरुणदीप राय
भारतीय तीरंदाज तरुणदीप राय मेंस सिंगल्स में मेडल की होड़ से बाहर हो गए। उन्हें राउंड ऑफ 16 एलिमिनेशन के मुकाबले में इजराइल के इटे शैनी ने शूट ऑफ में हराया। तीन सेटों के बाद दोनों तीरंदाज 5-5 अंक की बराबरी पर थे। शूट ऑफ में राय ने 9 और शैनी ने 10 पॉइंट स्कोर किया। रॉय ने इससे पहले राउंड ऑफ 32 एलिमिनेशन के मुकाबले में यूक्रेन के ओलेक्सिल हनबिन को 6-4 से हराया था।
Tokyo Olympics: #Badminton.. पीवी सिंधु तीसरे दौर में, हांगकांग की चेयुंग को दी शिकस्त
#Hockey.. ब्रिटेन ने भारत को 4-1 से हराया
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की हार का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को ओलंपिक इवेंट्स की शुरूआत हॉकी से हुई। जिसमें ब्रिटेन ने भारत को 4-1 से हरा दिया। इस हार के साथ ही भारतीय महिला टीम की टोक्यो ओलंपिक से विदाई भी तय हो गई है। ब्रिटेन की ओर हन्नाह मार्टिन ने दो और लिली ओस्ली व ग्रेस बाल्सडन ने 1-1 गोल किया। भारत की ओर से शर्मिला देवी ने इकलौता गोल किया। इससे पहले भारतीय महिला टीम नीदरलैंड के खिलाफ 1-5 से और जर्मनी से 0-2 से हार गई थी। भारत को अभी आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है।
आज भारत के अन्य इवेंट
बैडमिंटन
बी. साई प्रणीत, पुरुष सिंगल्स ग्रुप स्टेज का मैच खेलेंगे, दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से
तीरंदाजी (इंडिविजुअल राउंड)
दोपहर 12:30 बजे से प्रवीण जाधव, पुरुष राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में उतरेंगे
दोपहर 2:14 बजे से दीपिका कुमारी, राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में उतरेंगे
सेलिंग
सुबह 8:35 बजे से केसी गणपति और वरूण ठक्कर, पुरुष स्किफ 49 ईआर का मुकाबला