नई दिल्ली। भारतीय महिला मुक्केबाज लवलिना बोरगोहेन टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। लवलिना की अगली बाउट 30 जुलाई को होगी। यदि वे उसमें जीत हासिल कर लेती हैं तो बॉक्सिंग में एमसी मेरीकॉम के बाद ओलंपिक मेडल जीतने वाली देश की दूसरी महिला मुक्केबाज बन जाएंगी। मेरीकॉम ने 2012 लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था यानी लवलिना जीत जाती है तो ओलंपिक में भारत को बॉक्सिंग में 9 साल बाद फिर पदक मिलेगा।
IND vs SL 2nd T20: क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव, दूसरा टी20 स्थगित
मेडल से सिर्फ एक कदम दूर
Tokyo Olympics में महिलाओं की 69 किलोग्राम वेट कैटेगरी के प्री क्वार्टर फाइनल में लवलिना ने जर्मनी की नादिने एपेट्ज को हराया। बाउट के तीनों राउंड में जजों का फैसला लवलिना के पक्ष में आया। लवलिना अब मेडल पक्का करने से सिर्फ एक जीत की दूरी हैं।
Tokyo Olympics: क्या 41 साल बाद मिलेगा भारत को Hockey में पदक
ऐसे मिली बॉक्सिंग की प्रेरणा
हर व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए उसे किसी न किसी से प्रेरणा जरूर मिलती है। लवलिना के साथ भी ऐसा ही हुआ। लवलिना ने मोहम्मद अली से प्रेरित होकर बॉक्सिंग करना शुरू किया। उनके पापा टिकेन बोरगोहेन एक बार बाजार से अखबार में लपेट कर मिठाई लेकर आए थे। अखबार की उस कतरन में मोहम्मद अली के बारे में छपा था। उन्होंने पापा से मोहम्मद अली के बारे में जाना। तभी से वह बॉक्सिंग में करियर बनाने का सपना देखने लगी। लवलिना ने अपनी जुड़वा बहनों लीचा और लीमा को देखकर किक बॉक्सिंग करना शुरू किया था। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) के असम रीजनल सेंटर में सिलेक्शन होने के बाद वह बॉक्सिंग की ट्रेनिंग लेने लगी थीं साई में आने बाद लवलिना की तकनीक में सुधार हुआ और वह खुलकर खेलने लगी।
Tokyo Olympics: Mirabai Chanu को रेलवे देगा 2 करोड़ रुपए का नकद इनाम
ये पदक हासिल कर चुकी हैं लवलिना
Tokyo Olympics 2020 से पहले लवलिना 2018 और 2019 में हुए वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल कर चुकी है। वहीं दिल्ली में आयोजित पहले इंडियन ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में सिल्वर और गुवाहटी में आयोजित दूसरे इंडियन ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुकी है। इसके अलावा वह 2017 में एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीत चुकी है। साल 2018 कॉमनेवल्थ गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।